Formation of Child Parliament at Gosai Ballia School New Leaders Elected उमवि गोसाई बलिया में बाल संसद का गठन, उज्जवल कुमार प्रधानमंत्री बने, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsFormation of Child Parliament at Gosai Ballia School New Leaders Elected

उमवि गोसाई बलिया में बाल संसद का गठन, उज्जवल कुमार प्रधानमंत्री बने

बड़कागांव के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोसाई बलिया में बाल संसद का गठन किया गया। आरव कुमार वर्मा को अध्यक्ष चुना गया। अन्य पदों पर उज्जवल कुमार, अंजली कुमारी, माही कुमारी, समीक्षा कुमारी, मानवी कुमारी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 18 April 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
उमवि गोसाई बलिया में बाल संसद का गठन, उज्जवल कुमार प्रधानमंत्री बने

बड़कागांव, प्रतिनिधि उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोसाई बलिया में गुरुवार को बाल संसद का गठन किया गया। विद्यालय के प्रभारी सलीमुल्लाह, शिक्षकों मजाज़ अल्वी, मोतीलाल गिरि, जितेंद्र प्रसाद दांगी, प्रमेश गिरि, रेणु कुमारी और कुमारी सुमन की उपस्थिति में इसका गठन किया गया। सर्वसम्मति से आरव कुमार वर्मा को बाल संसद का अध्यक्ष चुना गया। वही उज्जवल कुमार प्रधानमंत्री, अंजली कुमारी शिक्षा मंत्री, माही कुमारी स्वच्छता मंत्री, समीक्षा कुमारी पर्यावरण मंत्री, मानवी कुमारी स्वास्थ्य मंत्री और राशि कुमारी को पोषण मंत्री चुना गया। इसके अतिरिक्त, सदानंद कुमार को खेलकूद एवं सांस्कृतिक मंत्री, विशाल कुमार सुरक्षा मंत्री, रोहित कुमार, कौशल विकास मंत्री और प्रीति कुमारी को छात्रवृत्ति मंत्री चुना गया। मौके पर विद्यालय परिवार ने सभी नव-निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।