Hazariabad Crime Capital Alert Police Urged to Improve Law and Order After Murder Incident हजारीबाग को क्राइम कैपिटल नहीं बनने देंगे आजसू नेता, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHazariabad Crime Capital Alert Police Urged to Improve Law and Order After Murder Incident

हजारीबाग को क्राइम कैपिटल नहीं बनने देंगे आजसू नेता

हजारीबाग में आजसू नेता संजय मेहता ने कहा कि पुलिस को कानून व्यवस्था में सुधार लाने की आवश्यकता है। इचाक थाना क्षेत्र में शंकर राम की गोली मारकर हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है। पीड़ित परिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 17 April 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
हजारीबाग को क्राइम कैपिटल नहीं बनने देंगे आजसू नेता

हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। हजारीबाग को क्राइम कैपिटल नहीं बनने देंगे‌‌।पुलिस कानून व्यवस्था में सुधार लाएं। उक्त बातें आजसू नेता संजय मेहता ने कही। उन्होंने कहा कि इचाक थाना क्षेत्र में शंकर राम की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जिससे लोगो में आक्रोश है। गिरती कानून व्यवस्था से लोगों में गुस्सा चरम पर है। लगातार गोलीबारी, हत्याओं की घटनाओं ने जनता में भय का माहौल पैदा किया है। जिले में अवैध हथियार, नशे का कारोबार बढ़ा है। अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। कोई भी ख़ुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। पुलिस गंभीरता बरते। वरना आजसू पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगी। शंकर राम की गोली मार कर हत्या किए जाने से पीड़ित परिवार पर बड़ा संकट पैदा हो गया है।

शंकर राम के परिवार वालों ने मुआवजा के लिए मंगलवार को रात मे थाना का घेराव किया। थाना प्रभारी इचाक, प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति अग्रवाल, अंचल अधिकारी इचाक, अन्य सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं, मृतक के पिता एवं परिजनों की उपस्थिति में वार्ता हुई। चूँकि यह गोलीबारी की घटना थी। ऐसे में मुआवजा तुरंत कौन देगा। यह बड़ा सवाल था। बातचीत में यह तय किया गया कि शंकर राम के परिवार को पेट्रोल पंप के मालिक मदद करेंगे। इधर पेट्रोल पंप के मालिक ने परिवार को मुआवजा देने पर सहमति जताई। तत्काल साढ़े तीन लाख मुआवजा और बेटी की पढ़ाई का भार, पत्नी को नौकरी देने पर सहमति बनी। जिसमें पचास हज़ार की राशि अंतिम संस्कार के लिए प्रदान किया गया। बाक़ी मुआवजा राशि मृतक की पत्नी के खाते में भेजा जाएगा।

इधर आजसू नेता संजय मेहता ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आकस्मिक निधि से 50 लाख की मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के लिए डीसी को पत्र लिखा है। साथ ही अनुसूचित जाति से संबधित इस पीड़ित पारिवार के कल्याण के लिए उन्होंने सरकारी योजनाओं से जोड़ने का आग्रह किया है। उन्होंने साल्पर्णी पेट्रोल पंप के मालिक से पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा देने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने पेट्रोल पंप के मालिकों से आग्रह किया है की परिवार के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए झारखंड के सभी पेट्रोल पंप के मालिक अपने अपने स्तर से परिवार को मदद करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।