Hazaribagh District Family Protests After Brother s Murder दनुआ घाटी में चालीस फीट गहरी खाई में गिरी ट्रक, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHazaribagh District Family Protests After Brother s Murder

दनुआ घाटी में चालीस फीट गहरी खाई में गिरी ट्रक

चौपारण से बिहार की ओर जा रहा चावल से लदा एक ट्रक दनुआ घाटी स्थित जोड़राही पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 12 April 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
दनुआ घाटी में चालीस फीट गहरी खाई में गिरी ट्रक

हजारीबाग जिला प्रतिनिधि गोली मारकर हत्या की सूचना पर दुबारा बौखलाए परिजनों ने शाम में दुबारे जाम कर दिया। समाचार भेजे जाने तक जाम जारी था। पुलिस जाम हटाने में लगी हुई थी मृतक प्रभात कुमार की बड़ी बहन लक्ष्मी देवी ने बताया कि शाम में घर से अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी से घूमने गया था। इसके बाद करीब 8 बजे छोटे भाई प्रताप कुमार के मोबाइल पर फोन आया कि उसका भाई बाहर गली में गिरा हुआ है और उसके सिर से खून निकल रहा है। परिजन आनन - फानन में गली में पहुंचे और घायल प्रभात कुमार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए ले गए। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। रांची ले जाने के क्रम में प्रभात कुमार ने दम तोड़ दिया। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि वह घर से पकौड़ी खाने के बाद अपने महिला मित्र से मिलने के लिए विष्णुपुरी गया था। महिला मित्र से मिलने के बाद ही वह 7:50 बजे में अपने मित्र की स्कूटी से बाकर गली के बाहर उतरा और घर जा रहा था। प्रभात कुमार के भाई के पास करीब 8 बजे फोन आया की उसे किसी ने मार दिया है। 10 मिनट के अंदर उसकी हत्या की जाती है की कोई पीछा कर रहा था या प्लानिंग बनाकर रखा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।