दनुआ घाटी में चालीस फीट गहरी खाई में गिरी ट्रक
चौपारण से बिहार की ओर जा रहा चावल से लदा एक ट्रक दनुआ घाटी स्थित जोड़राही पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हजारीबाग जिला प्रतिनिधि गोली मारकर हत्या की सूचना पर दुबारा बौखलाए परिजनों ने शाम में दुबारे जाम कर दिया। समाचार भेजे जाने तक जाम जारी था। पुलिस जाम हटाने में लगी हुई थी मृतक प्रभात कुमार की बड़ी बहन लक्ष्मी देवी ने बताया कि शाम में घर से अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी से घूमने गया था। इसके बाद करीब 8 बजे छोटे भाई प्रताप कुमार के मोबाइल पर फोन आया कि उसका भाई बाहर गली में गिरा हुआ है और उसके सिर से खून निकल रहा है। परिजन आनन - फानन में गली में पहुंचे और घायल प्रभात कुमार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए ले गए। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। रांची ले जाने के क्रम में प्रभात कुमार ने दम तोड़ दिया। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि वह घर से पकौड़ी खाने के बाद अपने महिला मित्र से मिलने के लिए विष्णुपुरी गया था। महिला मित्र से मिलने के बाद ही वह 7:50 बजे में अपने मित्र की स्कूटी से बाकर गली के बाहर उतरा और घर जा रहा था। प्रभात कुमार के भाई के पास करीब 8 बजे फोन आया की उसे किसी ने मार दिया है। 10 मिनट के अंदर उसकी हत्या की जाती है की कोई पीछा कर रहा था या प्लानिंग बनाकर रखा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।