Innovative Workshop for Early Childhood Educators at Bhama Shah Saraswati Shishu Vidya Mandir भामाशाह विद्यालय में शिशु वाटिका आचार्य कार्यशाला का आयोजन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsInnovative Workshop for Early Childhood Educators at Bhama Shah Saraswati Shishu Vidya Mandir

भामाशाह विद्यालय में शिशु वाटिका आचार्य कार्यशाला का आयोजन

भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिशु वाटिका आचार्य कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में खेल आधारित और क्रिया आधारित प्रशिक्षण दिया गया। विभिन्न शैक्षणिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। प्रधानाचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 27 April 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
भामाशाह विद्यालय में शिशु वाटिका आचार्य कार्यशाला का आयोजन

बरही प्रतिनिधि। भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिशु वाटिका आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में खेल आधारित, क्रिया आधारित प्रशिक्षण दिया गया। पर्यावरण अध्ययन का प्रशिक्षण रश्मि कुमारी गणित अध्ययन का प्रशिक्षण राखी कुमारी, अंग्रेजी अध्ययन का प्रशिक्षण गुडविल सिंह और हिंदी अध्ययन का प्रशिक्षण विनीता कुमारी ने दिया। कुल सात सत्रों में शिशु वाटिका की आठ शैक्षणिक व्यवस्थाओं चित्र पुस्तकालय ,वस्तु संग्रहालय, विज्ञान प्रयोगशाला,कलाशाला, कार्यशाला, चिड़ियाघर तथा क्रीड़ांगन की चर्चा सह क्रियाकलाप करवाया गया। प्रधानाचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने विद्या भारती में शिशु वाटिका की योजना की जानकारी दी। विभाग निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने नवदंपति शिक्षण ,गर्भवती माता का शिक्षण, जन्म से 1 वर्ष के माता का शिक्षण , 1 से 3 वर्ष के बालकों के माता का शिक्षण तथा तीन से पांच वर्ष के बालकों के माता एवं बालकों का शिक्षण के बारे में बताया। राजू कुमार के शांति पाठ के साथ कार्यशाला संपन्न हुआ l इसमें हजारीबाग विभाग निरीक्षक ओम प्रकाश सिन्हा, कैलाश राय विद्यालय झुमरी तिलैया के प्रधानाचार्य शर्मेंद्र कुमार साहु, भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रजनीश कुमार पांडे, गोमो विद्यालय की प्रधानाचार्य रेणु कुमारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमित साहु, रोहित कुमार और साहू समाज के मुखिया सुरेश साव कार्यशाला में शामिल थे। चार विद्यालयों के शिशु वाटिका के 15 शिक्षिका और आचार्य कार्यशाला में आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।