बादम महायज्ञ में शामिल हुए सासंद मनीष जायसवाल
बड़कागांव में आयोजित श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ में सांसद मनीष जायसवाल ने भाग लिया। उन्होंने ईश्वर से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। सांसद ने कलाकारों को प्रोत्साहित किया और ग्रामीणों को मंदिर...

बड़कागांव प्रतिनिधि प्रखंड के बादम पंचायत अंतर्गत पंचवाहिनी मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ में सांसद मनीष जायसवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर मत्था टेका । ईश्वर से क्षेत्र की सुख,समृद्धि और खुशहाली की कामना की।वहीं सांसद ने कीर्तन मण्डली के साथ झाल बजाकर कलाकारों का मनोबल बढ़ाया। श्रद्धालुओं के साथ जयघोष किया तथा पंचवाहिनी मंदिर परिसर की सुरक्षा को लेकर सांसद ने ग्रामीणों को चहारदीवारी निर्माण करने का आश्वासन दिया। मौके पर जायसवाल ने कहा कि महायज्ञ के आयोजन से पूरा गांव शुद्ध होता है। आज प्रत्येक व्यक्ति को सनातनी व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर आगे आना होगा।
सांसद मनीष जायसवाल को यज्ञ समिति के द्वारा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।यज्ञ मंडप में भक्तजन और श्रद्धालुगण 24 घंटे की निर्बाध परिक्रमा कर रहें हैं, सुबह- शाम आरती, भजन और सायंकाल भगवत कथा का आयोजन हो रहा है। अखंड- कीर्तन में बंगाल से पहुंचे विशेष नृत्य- संगीत की टीम आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यज्ञ प्रांगण में फल, फूल , पूजन सामग्री और प्रसाद के साथ घरेलू सामग्री और खिलौने की दुकानें सजी है।कई तरह के झूले भी यहां लगाए गए है।मौके पर लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र नारायण सिंह, लोकसभा सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू , पंसस सह सांसद प्रतिनिधि कृष्णा राम, मीडिया प्रतिनिधि उमेश दांगी,पूर्व जिप सदस्य टुकेश्वर प्रसाद, मण्डल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, उरीमारी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, मुखिया संघ अध्यक्ष सह सांसद मण्डल प्रतिनिधि रंजीत कुमार ,नरेश साहू, भीखन महतो ,मनीष पांडेय, किशोर कुमार,शिबू मेहता समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।यज्ञ में महायज्ञ समिति समस्त बादम ग्रामवासी एवं दांगी ड्रामेटिक क्लब बादम अध्यक्ष अभय कुमार, कोषाध्यक्ष बैजनाथ महतो ,युवा अध्यक्ष भावेश कुमार, संरक्षण सहेश्वर महतो ,संजय कुमार ,राजेन्द्र महतो ,महेन्द्र नाथ पाण्डेय , शत्रुघ्न महतो, विनोद प्रजापति, प्रदीप साव ,सीताराम साव, विरेन्द्र साव, उमाशंकर साव के अलावा अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।