सिंहपुर स्कूल में बाल सभा और अभिभावक शिक्षक की बैठक
चौपारण के मध्य विद्यालय सिंहपुर में पिरामल फाउंडेशन द्वारा सफल पेरेंट्स-टीचर मीटिंग और बाल सभा का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने बाल विवाह, दहेज प्रथा और शिक्षा के महत्व जैसे विषयों पर अपनी...

चौपारण प्रतिनिधि मध्य विद्यालय सिंहपुर में पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से एक सफल पेरेंट्स-टीचर मीटिंग और बाल सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के बच्चों में सामाजिक जागरूकता बढ़ाना और उनकी शिक्षा के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करना था। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने बाल विवाह, दहेज प्रथा, शिक्षा का महत्व और पंचायत विकास जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए पोस्टर और स्लोगन प्रस्तुत किए। पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो आदित्य कुरेरिया ने सभा को संबोधित करते हुए बच्चों को समाज सुधार और शिक्षा के महत्व के बारे में प्रेरणादायक बातें बताईं। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित समाज ही एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार कमल ने अभिभावकों के साथ सीधा संवाद किया और उनसे बच्चों की नियमित उपस्थिति, स्वच्छता बनाए रखने और उनकी पढ़ाई में निरंतरता सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यालय में चल रहे रुआर कार्यक्रम के तहत 6 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने और उनकी उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज कराने पर भी बल दिया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक राजकुमार प्रजापति, गौतम कुमार राणा, अनिल कुमार महतो, ऋषि कपूर वर्मा, प्रेम पासवान, रागिनी कुमारी, मंजू कुमारी, प्रभावती देवी, केशव कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।