Power Supply Disruption in Katkamsandi on March 29 for Repairs कटकमसांडी में बिजली आपूर्ति आज बाधित रहेगी, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsPower Supply Disruption in Katkamsandi on March 29 for Repairs

कटकमसांडी में बिजली आपूर्ति आज बाधित रहेगी

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने घोषणा की है कि 29 मार्च को कटकमसांडी फीडर में आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मरम्मत कार्य से फीडर की क्षमता बढ़ाई जाएगी। बिजली कटौती सुबह 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 29 March 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
कटकमसांडी में बिजली आपूर्ति आज बाधित रहेगी

कटकमसांडी ।प्रतिनिधि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने घोषणा की है कि कटकमसांडी फीडर में आवश्यक मरम्मत कार्य होने के कारण 29 मार्च को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।यह मरम्मत कार्य फीडर की क्षमता बढ़ाने और बिजली आपूर्ति को अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए किया जा रहा है। बिजली कटौती का समय सुबह 10 बजे से 3.30 तक रहेगा.।इस दौरान, कटकमसांडी और आसपास के गांवों के निवासियों को बिजली की कमी का सामना करना पड़ेगा.।प्रभावित क्षेत्र कटकमसांडी बज़ार बहीमर डाटो साहपुरऔर आसपास के क्षेत्र के निवासियों को विभाग सलाह दी है कि वे अपने मोबाइल फोन, इन्वर्टर और अन्य आवश्यक उपकरणों को पहले से ही चार्ज कर लें। साथ ही, उन्होंने पानी की आपूर्ति को भी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है.।क्योंकि बिजली की कमी के कारण पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।