Protests Erupt at Hazaribagh Dental College Against Terror Attack in Pahalgam हजारीबाग डेंटल कॉलेज में पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले पर जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsProtests Erupt at Hazaribagh Dental College Against Terror Attack in Pahalgam

हजारीबाग डेंटल कॉलेज में पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले पर जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल में शुक्रवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। इसमें कॉलेज के सचिव डॉ. प्रवीण श्रीनिवास, प्राचार्य डॉ. के श्रीकृष्णा और उप प्राचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 25 April 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
हजारीबाग डेंटल कॉलेज में पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले पर जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन

हजारीबाग वरीय संवाददाता हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल में शुक्रवार को जम्मू कश्मीर पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले पर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। निर्दोष भारतीय की हत्या पर कड़ी निंदा की गई। जिसमें मुख्य रूप से हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास, प्राचार्य डाॅ के श्रीकृष्णा एवं उप प्राचार्य डॉ अंकुर भार्गव उपस्थित रहे। इस दौरान मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया। आतंकवादियों को कठोर से कठोर सजा देने, न्याय एवं शांति का मांग किया। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवारों के असहनीय दुख प्रति सहनशक्ति प्रदान करने की कामना की। दो मिनट का सामुहिक मौन धारण कर ईश्वर से मृतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त किया। मौके पर डेंटल कॉलेज के सचिव डॉ प्रवीण श्रीनिवास ने पहलगाम आतंकी हमले पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि इस वीभत्स आतंकी अमानवीय घटना का कठोर शब्दों में निंदा करता हूं। दोषियों के खिलाफ त्वरित और कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए। मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सभी संकाय के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर, डाॅक्टर्स, कॉलेज के कर्मचारी, यूजी और पीजी के छात्र एवं प्रशिक्षु शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।