सफाई अभियान के साथ एनएसएस का कैंप शुरू
हजारीबाग के गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के एनएसएस इकाई ने चुरचू में सात दिवसीय समर कैंप की शुरुआत की। इस शिविर में स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान चलाया और गांववालों को जागरूक किया। कैंप में...

हजारीबाग, प्रतिनिधि। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंगंज, हजारीबाग एनएसएस इकाई की ओर से चुरचू में सात दिवसीय समर कैंप सोमवार को शुरू हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित यह शिविर हजारीबाग जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र चुरचू प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लारा में लगाया गया है। पहले दिन स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान चलाया। इस दौरान स्कूल कैंपस और आसपास के इलाकों में साफ-सफाई की गई। साथ ही प्रभातफेरी में लगाकर गांव वाले को जागरुक किया। इस दौरान स्वयंसेवक रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई…, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत…एक कदम स्वच्छता की ओर…, हम सबका नारा है, भारत को स्वच्छ बनाना है… आदि श्लोगन पर आवाज बुलंद की। इससे पहले स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश्वर राम ने कैंप का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों से स्कूल के बच्चे भी काफी कुछ सीख पाएंगे। यहां पूरे सात दिन विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का संचालन होगा। इनमें स्कूली बच्चों का नामांकन अभियान रूआर कार्यक्रम 2025 को भी स्वयंसेवकों ने मुख्य रूप से शामिल किया है। आसपास के गांवों में सरकारी विद्यालयों में बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन के लिए अभिभावकों को जागरूक भी किया जाएगा। इस दौरान नुक्कड़ नाटक, टीएलएम वितरण, पौधरोपण आदि कार्यक्रम भी कराए जाएंगे। मौके पर एनएसएस के को-ऑर्डिनेटर एसएस मैती और सहायक प्राध्यापक जगेश्वर रजक स्वयंसेवकों का नेतृत्व कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।