Special Checking Campaign at Hazaribagh Railway Station Strict Action Against Violators हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsSpecial Checking Campaign at Hazaribagh Railway Station Strict Action Against Violators

हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया

हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर एक विशेष चेकिंग अभियान और कैम्प कोर्ट का आयोजन किया गया। रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी प्रज्ञेश निगम की अगुवाई में अनाधिकृत यात्रा करने वाले, अनुशासनहीनता फैलाने वाले और नो...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 28 April 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया

हजारीबाग, वरीय संवाददाता। सोमवार को हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर एक विशेष चेकिंग अभियान और कैम्प कोर्ट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, डाल्टनगंज, प्रज्ञेश निगम ले किया। इस दौरान महिला डिब्बों में अनाधिकृत यात्रा करने वाले, प्लेटफॉर्म पर अनुशासनहीनता फैलाने वाले और स्टेशन परिसर के नो पार्किंग क्षेत्र में मोटरसाइकिल खड़ी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। पकड़े गए सभी आरोपियों को मौके पर ही न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां न्यायालय ने उन्हें आर्थिक दंड दिया गया। इस विशेष अभियान में रेलवे सुरक्षा बल ने अहम भूमिका निभाई। निरीक्षक प्रभारी यू एस ओझा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, चंद्र भान पांडेय, प्रधान आरक्षी राज कुमार साव, दीपक यादव सहित कई आरक्षियों ने मिलकर स्टेशन पर चेकिंग अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। कार्यक्रम के दौरान न्यायिक दंडाधिकारी ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि रेलवे नियमों का पालन करना प्रत्येक यात्री का कर्तव्य है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रेलवे परिसर में अनुशासनहीनता और नियम उल्लंघन के विरुद्ध भविष्य में भी इस प्रकार की औचक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।