Student Protests in Hazariabad Demand Action Against Terrorism After Kashmir Attacks पहलगाम हिंसा के विरोध में छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsStudent Protests in Hazariabad Demand Action Against Terrorism After Kashmir Attacks

पहलगाम हिंसा के विरोध में छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

कश्मीर की पहलगाम घाटी में हाल ही में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या के विरोध में हजारीबाग में छात्रों ने रैली निकाली। छात्रों ने आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी सजा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 26 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हिंसा के विरोध में छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। कश्मीर की पहलगाम घाटी में बीते दिनों पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या की थी। जिसको लेकर विभावि में लगातार दूसरे दिन भी विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने आक्रोश रैली निकाली और विभागवार भ्रमण करते हुए आतंकवादियों और उसको बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को कड़ी सजा देने की मांग की। छात्र छात्राओं ने कहा कि आज पुरा देश आक्रोशित हैं। आतंकवादियों के इस कायराना हरकत ने देशवासियों को उद्वेलित कर दिया है। कहा आज पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहता है। पाकिस्तान आतंकवादियों को बढ़ावा दे रहा है। आतंकवादियों को चुन-चुन कर मारा जाना चाहिए। राष्ट्र हित में सख्त कार्रवाई की जरूरत है। रैली के बाद पहलगाम हिंसा में मारे गए लोगों एवं उनके परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गयी और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।