Tribute Meeting Held for Terror Victims and Former MP Tilakdhari Singh in Hazaribagh पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के साथ कोडरमा के पूर्व सांसद को दी श्रद्धांजलि, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTribute Meeting Held for Terror Victims and Former MP Tilakdhari Singh in Hazaribagh

पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के साथ कोडरमा के पूर्व सांसद को दी श्रद्धांजलि

हजारीबाग में स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच ने जुलू पार्क स्थित मेहता विकास मंच के भवन में शोकसभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए लोगों और पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 25 April 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के साथ कोडरमा के पूर्व सांसद को दी श्रद्धांजलि

हजारीबाग। हिंदुस्तान प्रतिनिधि स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के तत्वावधान में जुलू पार्क स्थित मेहता विकास मंच के भवन में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हत्या किए गए लोगों और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद स्वर्गीय तिलकधारी सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने स्वर्गीय तिलकधारी सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक कुशल नेता थे जिन्होंने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। शोकसभा में उपस्थित लोगों ने दोनों के चित्र पर फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता और प्रदेश प्रधान महासचिव ओम प्रकाश मेहता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मेहता विकास मंच के अध्यक्ष जयनारायण प्रसाद मेहता, एल एम आईटीआई कॉलेज के डायरेक्टर लखन प्रसाद मेहता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।