पत्थर खदान खुलने का ग्रामीणों ने किया विरोध
बरकट्ठा के शिलाडीह के बेलाटांड में ग्रामीणों ने पत्थर खदान खुलने का विरोध किया। जिप सदस्य सीके पांडेय ने कहा कि खदान खुलने से किसानों और पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। ग्रामीणों ने एकजुट होकर...

बरकट्ठा प्रतिनिधि। प्रखंड के शिलाडीह के बेलाटांड में पत्थर खदान खुलने का ग्रामीणों ने विरोध किया। जिप सदस्य प्रतिनिधि सीके पांडेय और समीम अंसारी के नेतृत्व में पत्थर खदान खुलने को लेकर बैठक कर विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्रामीण और रैयतों ने एक स्वर में खादान नहीं खुलने देने की बात कही। ग्रामीणों के मुताबिक खादान खुलने से लोगों को और जानमाल की काफी हानी होगी। वहीं सीके पांडेय ने कहा कि पत्थर खदान खुलने से किसानों के साथ साथ पर्यावरण पर भी दुष्प्रभाव पड़ेगा। विरोध प्रदर्शन में रैयत रजनीकांत पांडेय, कामेश्वर साव, ग्यासुद्दीन मियां, टेकलाल साव, मुकेश पांडेय, वार्ड सदस्य प्रदीप पांडेय, मुकेश यादव, मुनियां देवी, गिरधारी नायक, द्वारिका साव, रामप्रसाद ठाकुर, तुलसी साव, कारू साव, नबी मियां, रफी मियां, छत्रधारी ठाकुर, कासिम अंसारी, सरफराज अंसारी, मंगर ठाकुर, सुनील पासवान, संजय लामा, बबलू पासवान, अर्जुन पांडेय, बसंती देवी, दिपनी देवी फुलवा देवी समेत आदि ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।