Youth Arrested with 1 Kg Opium in Khatakmasandi Police Investigation Ongoing पेलावल पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ एक युवक को किया गिरफतार, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsYouth Arrested with 1 Kg Opium in Khatakmasandi Police Investigation Ongoing

पेलावल पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ एक युवक को किया गिरफतार

कटकमसांडी में पेलावल पुलिस ने एक युवक को मोटरसाइकिल में एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। युवक चतरा से हज़ारीबाग़ की ओर आ रहा था। उसकी अफीम की बाजार में कीमत लगभग 12 लाख रुपये है। पुलिस मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 30 April 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
पेलावल पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ एक युवक को किया गिरफतार

कटकमसांडी। प्रतिनिधि पेलावल पुलिस बुधवार को एक मोटरसाइकिल में ले जा रहे एक किलो अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि युवक चतरा से मोटरसाइकिल के डिक्की में छुपाकर एक किलो अफीम लेकर हज़ारीबाग़ की ओर आ रहा था।पेलावल पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाकर युवक को अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया है।.इसकी बाजार में कीमत लगभग12 लाख रुपया बताया गया है।इस बाबत पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि एक किलो अफीम के साथ एक युवक पकड़ा गया है।पूछताछ जारी है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।समाचार लिखे जाने तक थाना में मामला दर्ज नही हुआ था ।पुलिस के वरीय पदाधिकारी इसकी जांचपड़ताल कर रहे हैं और पुलिस आगे के अनुसंधान में बांधा ना हो इसके लिए गिरफ्तार युवक का नाम का खुलासा करने से बच रही है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।