12-Year-Old Adhiraj Mitra Shines at Namma Bengaluru International Open FIDE Blitz Chess Tournament बेंगलुरु शतरंज टूर्नामेंट में लोयोला के अधिराज मित्रा का शानदार प्रदर्शन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur News12-Year-Old Adhiraj Mitra Shines at Namma Bengaluru International Open FIDE Blitz Chess Tournament

बेंगलुरु शतरंज टूर्नामेंट में लोयोला के अधिराज मित्रा का शानदार प्रदर्शन

जमशेदपुर के 12 वर्षीय अधिराज मित्रा ने बेंगलुरु में आयोजित दूसरे नम्मा बेंगलुरु इंटरनेशनल ओपन फिडे ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में 11 राउंड में 7.5 अंक प्राप्त कर 45वां स्थान हासिल किया। उन्होंने तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 16 April 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
बेंगलुरु शतरंज टूर्नामेंट में लोयोला के अधिराज मित्रा का शानदार प्रदर्शन

शहर के ईएसडीसीए के होनहार खिलाड़ी 12 वर्षीय अधिराज मित्रा ने बेंगलुरु में आयोजित दूसरे नम्मा बेंगलुरु इंटरनेशनल ओपन फिडे ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में पूरे भारत से 497 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें अधिराज ने शानदार खेल दिखाते हुए 11 राउंड में 7.5 अंक प्राप्त किए और 45वां स्थान हासिल किया।अधिराज के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनकी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग में 148.8 अंकों का महत्वपूर्ण इजाफा हुआ है। अब उनकी रेटिंग 1844 से बढ़कर 1992 हो जाएगी। टूर्नामेंट के दौरान, अधिराज ने अपनी क्षमता का लोहा मनवाते हुए तीन अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स और एक कैंडिडेट मास्टर को हराया। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्हें 2000 रुपये का नकद पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। अधिराज, जो लोयोला स्कूल के छात्र हैं। इस सफलता से जमशेदपुर और उनके स्कूल का नाम रोशन हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।