टाटानगर में रेलवे की जमीन पर बनेगा अपार्टमेंट, फ्लैट भी बिकेंगे
रेलवे टाटानगर में अपनी जमीन पर आवासीय कॉलोनी बनाएगी। इसके लिए तीन जगहों को चिह्नित किया गया है। रेल अधिकारियों को आवासीय सुविधा मुहैया कराने के...

रेलवे टाटानगर में अपनी जमीन पर आवासीय कॉलोनी बनाएगी। इसके लिए तीन जगहों को चिह्नित किया गया है। रेल अधिकारियों को आवासीय सुविधा मुहैया कराने के अलावा कुछ फ्लैट की बिक्री भी की जाएगी। इसकी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। रेलवे लैंड ऑथोरिटी के साथ तीन स्तर पर मसौदा तैयार किया गया है। इसी सिलसिले में बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी इलाके में अतिक्रमण किए गए क्वार्टर को मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। यह बात शनिवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन में प्रमंडलीय रेल प्रबंधक बीके साहू ने कहीं।
जून तक नहीं घटेगा रेल किराया
बकौल बीके साहू, रेलवे ने कोविड के वक्त यात्री किराए में आंशिक वृद्धि की है, जो जून तक कम नहीं होगा। इसके अलावा विशेष कोटे के बुजुर्ग, दिव्यांग यात्रियों को मिलने वाली रियायत भी अभी लागू नहीं होगी। क्योंकि कम ट्रेनें चल रही हैं और उसमें रेलवे को खर्च भी चलाना है। जून के बाद रेलवे स्थिति देखकर फैसला करेगी। कोविड के संदर्भ में महाराष्ट्र से बेहतर संकेत नहीं मिल रहे हैं। इसलिए थोड़ा किराया बढाकर सतर्कता बरती जा रही है तो यह अनुचित नहीं है।
मई में शुरू होगा बर्मामाइंस गेट
टाटानगर रेलवे स्टेशन के बर्मामाइंस से प्रवेश वाले छोर का अवलोकन के बाद उन्होंने बताया कि अप्रैल अंत तक तैयार हो जाएगा। संभवत: मई प्रथम सप्ताह तक चालू हो जाएगा। चक्रधरपुर मंडल में 27 एफओबी और 27 प्लेटफार्म बनाने का काम चल रहा है। माल ढुलाई में चक्रधरपुर मंडल लक्ष्य से भी अधिक काम किया है। सीकेपी मंडल को भवन निर्माण प्रमंडल ने जितनी भी सुविधा दी उसकी लागत से अधिक रेल मंडल ने कमा कर दे दिया है।
दो साल में एक भी यात्री की मौत नहीं:
पिछले दो साल में सीकेपी मंडल में रेल दुघर्टना में किसी यात्री की जान नहीं गयी है। यह प्रशिक्षण की वजह से हुआ है। टाटानगर और राउरकेला के प्रशिक्षण केन्द्रों से देश के रेलकर्मियों को सुरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है। बंडामुंडा में बैगन के रखरखाव के लिए 12 लाइन में 550 कर्मचारी मेंटनेंस के लिए दिए गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।