रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्तदान संग्रहित
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम और जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। पहले दिन 60 यूनिट रक्तदान हुआ और 100 पौधे वितरित किए गए। दूसरे दिन 10 यूनिट रक्तदान हुआ, जिससे कुल 70...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 16 April 2025 04:00 PM
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल श्याम सखा मंडल एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से प्रथम दिन 60 यूनिट रक्तदान एवं 100 पौधा वितरण किया गया। वहीं दूसरे दिन बुधवार को शिविर में 10 यूनिट रक्तदान किया गया। 2 दिन में कुल 70 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदाताओं को नई उड़ान के सुमन पांडे एवं ज्ञानरंजन श्रीवास्तव (टाटा वर्कर्स यूनियन कमिटी मेंबर) ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।सुनील आनंद का कहना है कि जितने भी रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं, वह सभी लोग ईश्वर कोटि के मनुष्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।