प्रकृति की रक्षा करें कंपनियां : पीसीसीएफ
एक्सएलआरआई-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने आईयूसीएन के साथ मिलकर बिजनेस-बायोडायवर्सिटी कॉन्क्लेव का आयोजन किया। इसमें जैव विविधता संरक्षण में व्यवसायों की भूमिका पर चर्चा हुई। मुख्य वक्ता शैलजा सिंह ने...

एक्सएलआरआई-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने सोमवार को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) के साथ मिलकर बिजनेस-बायोडायवर्सिटी कॉन्क्लेव का आयोजन किया। इसमें उद्योग, शिक्षा, सरकार और वैश्विक संगठनों के प्रतिनिधि एक मंच पर जुटे। इस दौरान जैव विविधता संरक्षण में व्यवसायों की भूमिका पर विचार-विमर्श हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में झारखंड के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) शैलजा सिंह ने कहा कि कंपनियों को केवल कानूनी औपचारिकताओं तक सीमित न रहकर पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी तकनीकों के जरिए जैव विविधता संरक्षण के नए रास्ते अपनाने का सुझाव दिया। इसके बाद पैनल चर्चा हुई, जिसमें टाटा पावर, टाटा स्टील, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) और आईयूसीएन के विशेषज्ञों ने भाग लिया। चर्चा में जैव विविधता बीमा समाधान, विदेशी प्रजातियों के प्रबंधन और व्यवसायों द्वारा पर्यावरणीय जोखिम कम करने के उपायों पर विचार किया गया। विशेषज्ञों ने कहा कि जैव विविधता और व्यवसाय एक-दूसरे से जुड़े हैं। अगर कंपनियां प्रकृति की रक्षा करेंगी तो उनका खुद का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद प्रो. टाटा एल रघुराम ने एक्सएलआरआई के सस्टेनेबल डेवलपमेंट के प्रति संकल्प को रेखांकित किया। आईयूसीएन के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. यशवीर भटनागर ने वैश्विक स्तर पर निजी क्षेत्र के प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि कंपनियों को पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी उठानी चाहिए। एक्सएलआरआई के डीन एकेडमिक प्रो. संजय पात्रो ने बताया कि संस्थान ने 2006 में संयुक्त राष्ट्र के ग्लोबल कॉम्पैक्ट पर हस्ताक्षर कर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की थी। टाटा स्टील फाउंडेशन के सीईओ सौरव रॉय ने कहा कि कंपनियों को अपनी नीतियों में जमीनी हकीकतों को शामिल करते हुए जैव विविधता संरक्षण को बढ़ावा देना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।