होम्योपैथी के आविष्कारक डॉ. सैमुएल हैनीमैन का 170वां जन्मदिन मना
बिष्टूपुर स्थित होमियो हॉल में डॉ. सैमुएल हैनीमैन का 170वां जन्मदिन मनाया गया। डॉ. एसपी फाउंडेशन के तहत डॉक्टरों ने श्रद्धांजलि दी। डॉ. हैनीमैन ने होम्योपैथी का आविष्कार किया, जो आज की चिकित्सा में...

बिष्टूपुर स्थित होमियो हॉल में गुरुवार को होम्योपैथी के आविष्कारक डॉ. सैमुएल हैनीमैन का 170वां जन्मदिन डॉ. एसपी फाउंडेशन के तत्वावधान में मनाया गया। डॉ. एसके बनर्जी समेत दर्जनों डॉक्टरों ने हैनीमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। डॉ. जितेन्द्र कुमार ने डॉ. हैनीमैन का जीवन परिचय दिया। उन्होंने बताया कि डॉ. हैनीमैन ने एलोपैथी के चिकित्सक होने के बावजूद बेहतर चिकित्सा पद्धति एवं आधुनिकतम चिकित्सा पद्धति होम्योपैथी का आविष्कार किया, जो आज लोगों की पसंद है। डॉ. टीके चटर्जी ने बताया कि आज विश्वभर होम्योपैथिक दिवस मनाया जा रहा है, क्योंकि इसके द्वारा साधारण खांसी से लेकर कैंसर, एडस, गठिया, हृदय, किडनी, लीवर, थैलेसीमिया समेत अन्य जटिल बीमारियों का भी इलाज संभव है। उन्होंने बताया कि होम्योपैथी चिकित्सा में मरीज को दवा एक समय पर लक्षण के अनुसार देनी पड़ती है। मिश्रित दवा देना गलत है। लेकिन झारखंड सरकार होम्योपैथिक काउंसिल का गठन न कर सौतेला व्यवहार कर रही है। होम्योपैथिक शोध कार्य में सरकारी अवहेलना के खिलाफ सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए डॉक्टरों ने काउंसिल गठन की मांग उठाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।