एएनएम-जीएनएम का मेडिकल टेस्ट शुरू
पूर्वी सिंहभूम में एनएचएम के अंतर्गत संविदा पदों के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय में मेडिकल कराने की प्रक्रिया में भ्रम उत्पन्न हुआ। अभ्यर्थियों ने चिकित्सा...

जिला स्वास्थ्य समिति पूर्वी सिंहभूम की ओर एनएचएम के अंतर्गत संविदा आधारित विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यार्थियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण के बाद मंगलवार को ये अभ्यर्थी नियुक्त को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचीं। ये सिविल सर्जन कार्यालय में योगदान करने पहुंचीं तो उन्हें कहा गया कि वे लोग पहले मेडिकल कराकर आएं। लेकिन मेडिकल कराने गईं तो कहा गया कि पहले योगदान कर या सिविल सर्जन कार्यालय से मेडिकल प्रमाणपत्र लेकर आओ। ये जब परेशान हो गईं तो इसकी सूचना सिविल सर्जन को दी गई। जहां से उन्होंने अपने कार्यालय और सदर अस्पताल में फोन कर मामले का समाधान निकाला। जिसके बाद इन अभ्यिर्थियों के मेडिकल की प्रक्रिया शुरू हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।