एसडीएसएम स्कूल में अग्नि सुरक्षा जागरुकता प्रशिक्षण सत्र का आयोजन
जमशेदपुर के एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में अग्नि सुरक्षा जागरुकता प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों और छात्रों को अग्नि सुरक्षा के नियमों पर प्रशिक्षित किया गया। अग्निशमन विभाग के...
जमशेदपुर। एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस के प्रांगण में विद्यालय की प्राचार्या मौसमी दास के निर्देश पर अग्नि सुरक्षा जागरुकता प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। सत्र का मुख्य उद्देश्य अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 के दौरान शिक्षकों और छात्रों को अग्नि सुरक्षा जागरुकता पर प्रशिक्षण प्रदान करना और छात्रों को व्यावहारिक रूप से शामिल करते हुए सभी प्रशिक्षण विधियों को दिखाना था। जमशेदपुर के अग्निशमन विभाग के एनयू पटेल और संध्या सिंह ने विकट परिस्थिति में फंसे लोगों की जान बचाने के लिए बचाव प्रक्रियाओं को समझाया और उनका प्रदर्शन किया। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में अग्नि सुरक्षा नियमों पर एक प्रस्तुति, अग्निशामक यंत्रों और अन्य उपकरणों का प्रदर्शन शामिल था। कार्यक्रम जानकारीपूर्ण और संवादात्मक था और इसने प्रतिभागियों को अग्नि सुरक्षा पर ज्ञान और कौशल हासिल करने में मदद मिली। कार्यक्रम में किसी भी आग की आपातकालीन स्थिति में सतर्क और जिम्मेदार होने के महत्व पर जोर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।