Five Ambulances Provided to Jamshedpur Hospital to Enhance Health Services सदर अस्पताल को मिली 5 एंबुलेंस, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsFive Ambulances Provided to Jamshedpur Hospital to Enhance Health Services

सदर अस्पताल को मिली 5 एंबुलेंस

जमशेदपुर के सदर अस्पताल को यूसीआईएल के सीएसआर मद से पांच एंबुलेंस प्रदान की गई हैं। इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री और विधायक शामिल हुए। मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 14 May 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल को मिली 5 एंबुलेंस

जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सदर अस्पताल, जमशेदपुर को यूसीआईएल के सीएसआर मद से पांच एंबुलेंस प्रदान की गई। इस अवसर पर झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, पोटका विधायक संजीव सरदार, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक पूर्णिमा साहू, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू और उपाध्यक्ष पंकज उपस्थित रहे। सभी विशिष्ट अतिथियों ने सदर अस्पताल परिसर से हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया। मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता और पहुंच आम जनमानस का मौलिक अधिकार है।

इन एंबुलेंसों के माध्यम से न केवल इमरजेंसी सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा, बल्कि दूर-दराज के क्षेत्रों तक समय पर चिकित्सा सुविधा भी पहुंचाई जा सकेगी। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, डीआरसीएचओ डॉ. रंजीत पांडा सहित अन्य चिकित्सकगण और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। डुमरिया को मिली टाटा विंगर एमएमयू एम्बुलेंस योजना के अंतर्गत डुमरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को एक अत्याधुनिक टाटा विंगर मेडिकल मोबिलिटी यूनिट (एमएमयू) एंबुलेंस प्रदान की गई है। यह एंबुलेंस प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन सेवाएं और त्वरित मरीज ट्रांसपोर्ट सुविधा से लैस है। इससे डुमरिया और पोटका क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच और गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार होगा। इसके अतिरिक्त, सदर अस्पताल/जुगसलाई को एक एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस, सीएचसी मुसाबनी को एक एएलएस और एक एमएमयू एंबुलेंस प्रदान किया गया। सदर अस्पताल/आईडीएसपी कार्यालय को भी एक एमएमयू एंबुलेंस प्राप्त हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।