Jamshedpur MLA Saryu Rai Commends Blood Donation Camp Importance on May 10 पूर्वजों के नाम पर रक्तदान शिविर आयोजित करना ही सच्ची श्रद्धांजलि, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur MLA Saryu Rai Commends Blood Donation Camp Importance on May 10

पूर्वजों के नाम पर रक्तदान शिविर आयोजित करना ही सच्ची श्रद्धांजलि

जमशेदपुर में 10 मई को आयोजित रक्तदान शिविर में विधायक सरयू राय ने कहा कि रक्तदान की महत्ता सभी जानते हैं और इसे परिजनों की स्मृति में श्रद्धांजलि देना चाहिए। शिविर में 168 यूनिट रक्तदान किया गया और कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 11 May 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
पूर्वजों के नाम पर रक्तदान शिविर आयोजित करना ही सच्ची श्रद्धांजलि

जमशेदपुर । 10 मई को रेड क्रॉस के एक रक्तदान शिविर में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने कहा कि अपने परिजनों की स्मृति में इस तरह के रक्तदान शिविर को आयोजित करना सच्चे मायने में श्रद्धांजली देना है। उन्होंने कहा कि आज रक्तदान की महत्ता से सभी जानते हैं। यह जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और जमशेदपुर शहर इस मामले में एक मिसाल है, जहां रक्तदान के लिए हर युवा तत्पर रहते हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में शिविर संयोजक रवि सरावगी, शिवम सरावगी, अर्चित चौधरी एवं रोहित डालमिया ने मुख्य अतिथि के साथ सामुहिक दीप प्रज्जवलन किया। उद्घाटन कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। आज रेड क्रॉस भवन में चन्द्रनाथ सरकार ने जहां 25वां रक्तदान पूरा किया, वहीं दिगम्बर नायक ने 50वां एवं दो युवक एवं एक युवती ने प्रथम बार रक्तदान किया। इन सभी को रेड क्रॉस की ओर से शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 168 यूनिट रक्तदान जमशेदपुर ब्लड सेन्टर की चिकित्सक डॉ. रीता सिंह एवं उनके तकनिशियनों की मदद से प्राप्त किया गया। शिविर का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने किया, शिविर के रेड क्रॉस की वरीय सदस्य पूरबी घोष, डीके घोष, दीपक मित्रा ने रक्तदाताओं का उत्साह बढाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।