Jewelry Theft in JNAC Manager s Quarters in Sakchi जेएनएसी के सिटी मैनेजर के घर से चार लाख की चोरी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJewelry Theft in JNAC Manager s Quarters in Sakchi

जेएनएसी के सिटी मैनेजर के घर से चार लाख की चोरी

साकची थाना क्षेत्र के गंडक रोड स्थित जेएनएसी की सिटी मैनेजर विद्या सिंह के क्वार्टर में चोरी हुई। विद्या जब सोमवार को घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि सामान बिखरा हुआ है और अलमारी का दरवाजा टूटा हुआ है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 29 April 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
जेएनएसी के सिटी मैनेजर के घर से चार लाख की चोरी

साकची थाना क्षेत्र के गंडक रोड निवासी जेएनएसी की सिटी मैनेजर विद्या सिंह के क्वार्टर नंबर एल4/37 में चोरी की घटना सामने आई है। सोमवार देर शाम जब विद्या काम से घर लौटीं, तो उन्होंने अपने कमरे का नजारा देखकर हैरान रह गईं। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का दरवाजा टूटा हुआ था। तलाशी लेने पर विद्या ने पाया कि चोरों ने अलमारी में रखे गहने चुरा लिए थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर साकची पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। विद्या ने बताया कि 30 अप्रैल को उन्हें एक शादी समारोह में शामिल होना था। इसके लिए वह रविवार को रांची गई थीं और वहां से गहने लेकर लौटी थीं। सोमवार को जब वह घर वापस आईं, तो उन्हें चोरी का पता चला। चोरी गए गहनों की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है। विद्या ने बताया कि चोर क्वार्टर के पीछे की दीवार फांदकर अंदर आए थे और फिर पीछे ग्रिल में लगे ताले को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर अपने साथ ताले भी ले गए। पुलिस ने उन्हें बताया कि पूर्व में भी इसी क्वार्टर में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।