Kareem City College Students Excel at 53rd Women s State Handball Championship करीम सिटी कॉलेज की छात्रा कनिष्का व टिशा का राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsKareem City College Students Excel at 53rd Women s State Handball Championship

करीम सिटी कॉलेज की छात्रा कनिष्का व टिशा का राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

करीम सिटी कॉलेज, साकची की 19 वर्षीय कनिष्का वी और दिशा केशरी ने 53वीं महिला राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेकर प्रशंसा प्राप्त की। यह चैंपियनशिप 22 से 24 मार्च तक झारखंड के देवघर में आयोजित हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 3 April 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
करीम सिटी कॉलेज की छात्रा कनिष्का व टिशा का राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

करीम सिटी कॉलेज, साकची की 19 वर्षीय दो छात्राओं, कनिष्का वी तथा दिशा केशरी ने 53वें महिला राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लिया और अपनी दक्षता का सफलता पूर्ण प्रदर्शन करते हुए प्रशंसा की पात्र रही। महिला राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप जसीडीह, देवघर, झारखंड में झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के संरक्षण में जिला हैंडबॉल एसोसिएशन देवघर द्वारा 22 मार्च से 24 मार्च के बीच आयोजित हुआ। चैंपियनशिप में भाग लेने वाली दोनों छात्रों को एसोसिएशन द्वारा प्रमाण पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज तथा स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ मोहम्मद फिरोज इब्राहिमी ने दोनों छात्रों को कॉलेज की तरफ से सम्मानित करते हुए सभी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने कहा कि हमें अपने ऐसे छात्र-छात्राओं पर गर्व है जो न केवल शिक्षा में बल्कि खेलकूद में भी अच्छा प्रदर्शन करके कॉलेज का तथा अपने शहर का नाम रोशन करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।