Nutritional Fortnight in East Singhbhum Awareness Campaign Launched पोषण पखवारा रथ रवाना, करेगा लोगों को जागरूक, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNutritional Fortnight in East Singhbhum Awareness Campaign Launched

पोषण पखवारा रथ रवाना, करेगा लोगों को जागरूक

जमशेदपुर में 8 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को पोषण के महत्व और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूक किया जाएगा। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 12 April 2025 12:03 PM
share Share
Follow Us on
पोषण पखवारा रथ रवाना, करेगा लोगों को जागरूक

जमशेदपुर।8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पूर्वी सिंहभूम जिला में पोषण पखवारा मनाया जा रहा है। इस क्रम में समाहरणालय परिसर से शनिवार को डीडीसी अनिकेत सचान तथा धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने पोषण पखवारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर पोषण पखवाड़ा से संबंधित शपथ दिलाई गई।डीडीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से पोषण पखवाड़ा के तहत किए जा रहे कार्यों एवं जागरूकता रथ के रोस्टर की जानकारी ली। जागरूकता रथ के द्वारा प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों को पोषण पखवाड़ा के उद्देश्यों, जैसे बच्चों के जीवन के प्रथम सुनहरे 1000 दिवस पर ध्यान, पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉड्यूल का प्रचार-प्रसार, समर कार्यक्रम से समुदाय स्तर पर कुपोषण प्रबंधन, बच्चों में मोटापे के समाधान के लिए स्वस्थ जीवन शैली आदि के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों को खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां, दूध, फल, अंडा आदि को शामिल करने के प्रति जागरूक किया जाएगा।

पोषण पखवारा से संबंधित शपथ दिलाई गई

डीडीसी ने इस मौके पर सभी को पोषण पखवारा की शपथ दिलाई। सभी ने शपथ ली कि भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त, स्वस्थ और मजबूत करने, राष्ट्रीय पोषण पखवारा के दौरान हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाने, सही पोषण का अर्थ, पौष्टिक आहार, साफ पानी और सही प्रथाएं, पोषण अभियान को एक देशव्यापी जन आंदोलन बनाने, हर घर, हर विद्यालय, हर गांव, हर शहर में सही पोषण की गूंज उठाने, इस जन आंदोलन से मेरे भारतीय भाई और बहन और सब बच्चे स्वस्थ होंगे और पूरी क्षमता प्राप्त करेंगे। हम बाल विवाह नहीं करेंगे व हम ऐसे किसी आयोजन में शामिल नहीं होंगे, जहां बाल विवाह हो रहा हो। और हम यह प्रण करते हैं कि इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, ताकि हर बच्चा सुरक्षित, मुक्त और शिक्षित बन सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।