भारत ने अपनी शर्तों पर चुनी शांति: राजकुमार सिंह का पाकिस्तान पर तीखा हमला
जमशेदपुर में राजकुमार सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई ने पाकिस्तान को डर और असहायता में डाल दिया है। युद्धविराम भारत की शर्तों पर हुआ है। सिंह ने...
जमशेदपुर।राजकुमार सिंह ने पाकिस्तान को लेकर तीखा बयान देते हुए कहा कि अब वह अपनी असलियत देख चुका है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की निर्णायक कार्रवाई ने आतंक के अड्डों को जड़ से उखाड़ फेंका, जिससे पाकिस्तान पूरी तरह से डर और असहायता के दौर में पहुंच गया।राजकुमार सिंह ने दावा किया कि यदि युद्ध जारी रहता, तो पाकिस्तान का नामोनिशान मिट जाना तय था। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने भारत के सामने गिड़गिड़ाकर युद्धविराम की भीख मांगी, लेकिन भारत ने जो निर्णय लिया, वह सिर्फ दया नहीं बल्कि एक शक्तिशाली राष्ट्र की दूरदर्शिता और आत्मविश्वास का प्रतीक है।"उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह युद्धविराम भारत की शर्तों पर हुआ है।
सिंधु जल समझौता फिलहाल स्थगित रहेगा और यदि भविष्य में पाकिस्तान की धरती से कोई आतंकी गतिविधि होती है, तो भारत उसे सीधा युद्ध की कार्रवाई मानेगा राजकुमार सिंह ने भारत की सेना की वीरता की सराहना करते हुए कहा, "हमारे जवानों ने साहस, रणनीति और बलिदान से यह सिद्ध कर दिया है कि भारत माता की सुरक्षा के लिए वे प्राण भी न्योछावर करने को तैयार हैं। थलसेना, वायुसेना और नौसेना—सभी ने मिलकर यह संदेश दिया है कि भारत अब सहन नहीं करता, जवाब देता है।"उन्होंने इस रणनीतिक सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और तीनों सेनाओं के प्रमुखों को बधाई दी और कहा कि यह भारत की कूटनीतिक, सामरिक और राष्ट्रीय इच्छाशक्ति की जीत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।