कोल्हान विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय पर स्टूडेंट फेडरेशन का प्रदर्शन
कोल्हान विश्वविद्यालय के जमशेदपुर शाखा कार्यालय में छात्रों को आवश्यक सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इस पर ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने मांग की कि उन्हें सामान्य...

कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से जमशेदपुर में शाखा कार्यालय तो बना दिया गया है, लेकिन विद्यार्थियों को इससे अपेक्षित सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इसी को लेकर शनिवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) ने शाखा कार्यालय, जमशेदपुर के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान फेडरेशन ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कई अहम मांगें रखते हुए कहा गया कि जमशेदपुर के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को सामान्य दस्तावेजों में सुधार या डिग्री प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए चाईबासा स्थित मुख्यालय नहीं जाना पड़े। ज्ञापन में मांग की गई कि छात्रों के बैंक चालान और सेमेस्टर की क्रॉस लिस्ट भी यहीं उपलब्ध कराई जाए। साथ ही छात्रों से जुड़ी अन्य सभी समस्याओं का समाधान शाखा कार्यालय, जमशेदपुर से ही किया जाए, जिससे छात्रों को 60 किलोमीटर दूर चाईबासा विश्वविद्यालय जाने की मजबूरी न रहे। प्रदर्शन में एआईएसएफ के जिला सचिव मुकेश रजक ने कहा कि जब तक छात्रों के सभी काम शाखा कार्यालय से नहीं होंगे, तब तक इसका कोई औचित्य नहीं बनता। प्रदर्शन में सोनू कुमार, प्रतिमा मुर्मू, नवदीप गोप, चंदन पत्रो, सूरज पत्रो, संदीप कौर, राजू सामद समेत कई छात्र नेता शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।