टाटा मोटर्स यूनियन ने सेवानिवृतकर्मियों को दी विदाई
जमशेदपुर संवाददाताजमशेदपुर संवाददाता टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने मार्च माह में कंपनी से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के सम्मान के लिए

फोटो जमशेदपुर संवाददाता
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने मार्च में कंपनी से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के सम्मान में मंगलवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया। यूनियन परिसर में आयोजित समारोह में कुल 22 सेवानिवृत्त कर्मियों को यूनियन महामंत्री आरके सिंह ने शॉल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान सम्मानित होने वाले सेवानिवृत्त कर्मियों के साथ यूनियन के पदाधिकारी एवं संबंधित सेवानिवृत्त कर्मियों के डिपार्टमेंट के कमेटी मेंबर भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने बारी-बारी से सेवा काल के अनुभव को साझा किया। महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि जिस टाटा समूह से हम सब जुड़े हैं, उसे विश्वास के लिए दुनिया में जाना जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।