टाटा स्टील में जेडीसी की बैठक में नहीं मिलेगा चाय-नाश्ता
टाटा स्टील ने स्टील उद्योग में चुनौतियों का सामना करने के लिए विभिन्न मद में कटौती की है। जेडीसी बैठक में चाय-नाश्ता नहीं मिलेगा और खेल आयोजनों में टेंट नहीं लगेगा। चीन की डंपिंग नीति के कारण मुनाफे...

जमशेदपुर, पशुपति मिश्र टाटा स्टील ने स्टील उद्योग में उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए विभिन्न मद में कटौती के दायरा को व्यापक किया है। अब महत्वपूर्ण बैठक पर होने वाले खर्च में कटौती शुरू कर दी गई है। कंपनी प्रबंधन और यूनियन की संयुक्त कमेटी (जेडीसी) की बैठक में सदस्यों को अब चाय-नाश्ता नहीं मिलेगा। प्रबंधन ने इसपर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, खेलकूद के आयोजनों में टेंट लगाने से भी इनकार कर दिया गया है।
चीन की डंपिंग नीति के कारण देश में स्टील उद्योग के मुनाफे में लगातार गिरावट आ रही है। टाटा स्टील भी इस संकट से जूझ रही है। इससे निपटने एवं लागत मूल्य कम करने के लिए टाटा स्टील कई सुविधाओं में कटौती कर रही है। इसका असर कंपनी के जेडीसी स्तर पर भी दिखने लगा है। जेडीसी स्तर पर होनेवाली गतिविधियों पर किए जाने वाले खर्चों पर तत्काल रोक लगा दी गई है।
सदस्यों के मुताबिक जेडीसी स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए प्रबंधन के स्तर पर टेंट एवं नाश्ते व पानी का इंतजाम किया जाता है, जिसकी कटौती की जा रही है। इसका असर है कि कई जेडीसी स्पोर्ट्स इवेंट्स नहीं कर रही है। वहीं, कुछ जेडीसी ने कार्यक्रम का आयोजन किया भी तो अपने स्तर पर सुविधाओं का इंतजाम कर रहे हैं। टेंट, पानी एवं नाश्ते के खर्च आपस में चंदा कर जुटा रहे हैं।
बता दें कि टाटा स्टील में 25 जेडीसी हैं। दो दिन से आर्मरी ग्राउंड में इंटर जेडीसी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू है। इसबार खिलाडियों को टी-शर्ट भी नहीं दिए गए हैं। इसके अलावा किट एवं फर्स्ट एड की भी सुविधाएं नहीं दी गई हैं। पानी के लिए जार रख दिया गया है। हालांकि, क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टेंट लगाए गए हैं। इसे लेकर यूनियन के कमेटी मेंबरों में काफी नाराजगी है। जेडीसी सदस्यों का कहना है कि विभागीय चीफ ने इन सुविधाओं को मुहैया कराने में हाथ खड़ा कर अपनी असमर्थता जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।