टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज में वीआरएस स्कीम लागू
टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक पृथक्करण योजना (वीआरएस) लागू की है। यह योजना 1 अप्रैल से शुरू हुई है और इसका लाभ उठाने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। 40 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारी,...

टाटा स्टील मेरामंडली (टीएसएम) के सभी लोकेशनों पर कार्यरत टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज लिमिटेड (टीएसटीएसएल) के कर्मचारियों के लिए कंपनी ने स्वैच्छिक पृथक्करण योजना (वीआरएस) लागू की है। यह स्कीम 1 अप्रैल से लागू की गई है। इसका लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय है। स्कीम का लाभ ई-टीएस सीरीज के ग्रेड या लेवल के वैसे कर्मचारी ले सकेंगे, जिनकी आयु 40 वर्ष से अधिक है और जिन्होंने कंपनी के साथ न्यूनतम 7 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है। साथ ही ऐसे कर्मचारी, जो सरप्लस हो गए हैं और जो विभाग के स्थायी रोल पर हैं और जो योजना के संचालन के दौरान सरप्लस हो सकते हैं, वे भी लाभ उठा सकते हैं। वीआरएस लेने वाले कर्मचारियों को मासिक पेंशन उनकी सेवानिवृत्ति की आयु यानी 60 साल की आयु तक मिलेगी। इसके तहत 40 साल से अधिक तथा 50 वर्ष से कम उम्र वाले कर्मचारियों को उनका अंतिम ग्रास वेतन का 75 प्रतिशत, 50 वर्ष या इससे अधिक तथा 55 वर्ष की आयु से कम उम्र के कर्मचारियों को 90 प्रतिशत तथा 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों को 110 प्रतिशत मासिक पेंशन मिलेगी। कर्मचारियों को अधिकतम एक वर्ष के लिए कंपनी द्वारा आवंटित क्वार्टर में रहने दिया जाएगा। अगर कर्मचारी की उम्र एक वर्ष से पहले 58 वर्ष पूरा हो जाती है तो उन्हें क्वार्टर छोड़ना पड़ेगा, अन्यथा कंपनी की नीति के तहत शुल्क लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज जमशेदपुर प्लांट के भीतर भी अस्तित्व में आ चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।