Tata Steel Netherlands Initiates Reform Program for Strategic Steel Production टाटा स्टील नीदरलैंड ने शुरू किया रिफॉर्म प्रोग्राम, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Steel Netherlands Initiates Reform Program for Strategic Steel Production

टाटा स्टील नीदरलैंड ने शुरू किया रिफॉर्म प्रोग्राम

टाटा स्टील नीदरलैंड ने बुधवार को रिफॉर्म प्रोग्राम शुरू करने के लिए सेंट्रल वर्क्स काउंसिल से परामर्श का आग्रह किया। आइमुदीन प्लांट यूरोप का एक महत्वपूर्ण स्टील मेकिंग केंद्र है। कंपनी का लक्ष्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 10 April 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
टाटा स्टील नीदरलैंड ने शुरू किया रिफॉर्म प्रोग्राम

टाटा स्टील नीदरलैंड ने बुधवार को रिफॉर्म प्रोग्राम शुरू करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार-विमर्श शुरू करने के लिए सेंट्रल वर्क्स काउंसिल को औपचारिक रूप से परामर्श का आग्रह किया है। टाटा स्टील का नीदरलैंड स्थित आइमुदीन प्लांट यूरोप के सबसे रणनीतिक स्टील मेकिंग केंद्रों में शामिल है। कंपनी के मुताबिक इसकी गहराई वाले समुद्री बंदरगाह और प्रमुख ग्राहकों के निकटता इसे प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त प्रदान करती है। अपतटीय पवन ऊर्जा, ट्रांसमिशन नेटवर्क और पाइपलाइन अवसंरचना तक सुलभता इसे ग्रीन स्टील उत्पादन की दिशा में सक्षम बनाती है। इस परिवर्तन यात्रा में डच सरकार सहित सभी प्रमुख हितधारकों के साथ सतत और सक्रिय संवाद जारी है। वित्तीय वर्ष 2025 में टाटा स्टील नीदरलैंड्स ने एक सशक्त वापसी की है, जहां लिक्विड स्टील का उत्पादन 6.75 मिलियन टन प्रति वर्ष की क्षमता तक पहुंच गया है। इससे पहले वित्त वर्ष 2024 में ब्लास्ट फर्नेस के पुनर्निर्माण में हुई देर से उत्पादन प्रभावित हुआ था। हालांकि, यूरोप में भू-राजनीतिक तनाव, कारोबार व सप्लाई चेन में बाधा, और बढ़ती ऊर्जा लागत जैसे कारकों ने संचालन लागत और वित्तीय प्रदर्शन पर दबाव बनाए रखा है। टाटा स्टील नीदरलैंड को यूरोप की सबसे प्रतिस्पर्धी, कुशल और लाभदायक स्टील मेकिंग इकाइयों में परिवर्तित करने के संकल्प के साथ कंपनी ने व्यापक परिवर्तन कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह बहुआयामी रणनीति उत्पादन क्षमता को अधिकतम करने, परिचालन लागत को कम करने, और उत्पाद पोर्टफोलियो व लाभ मार्जिन को अनुकूल बनाने पर केंद्रित है जिससे संगठन दीर्घकालिक सस्टेनेबिलिटी और प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हासिल कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।