जिला दूरसंचार समिति की बैठक में एक टावर लगाने को एनओसी जारी
जमशेदपुर में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में जिला दूरसंचार समिति की बैठक हुई। बैठक में एकमात्र मामला विचार के लिए प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से एनओसी प्रदान किया गया। समिति ने...
जमशेदपुर। जिला दूरसंचार समिति की बैठक उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में समन्वयक पदाधिकारी द्वारा मात्र एक मामला विचार हेतु प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से एनओसी प्रदान कर दिया गया। समिति द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत माकुली जंगल, फुलझोर एवं भूमरो में रिपीटर मोबाइल टावर लगाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान 4जी सैचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल द्वारा लगाए जा रहे मोबाइल टावर अधिष्ठापन कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा सह समन्वयक जिला दूरसंचार समिति चंद्रजीत सिंह, सीओ मानगो ब्रजेश श्रीवास्तव व अन्य प्रखंडों के सीओ, नगर निकाय के प्रतिनिधि समेत बीएसएनल एवं अन्य सेवा प्रदायी दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधि शमिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।