Tragic Road Accident Claims Young Life in Patmada Two Others Injured बोड़ाम में बाइक और टेम्पो में टक्कर, नीमडीह के मुखिया पुत्र की मौत, 2 अन्य घायल, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTragic Road Accident Claims Young Life in Patmada Two Others Injured

बोड़ाम में बाइक और टेम्पो में टक्कर, नीमडीह के मुखिया पुत्र की मौत, 2 अन्य घायल

पटमदा के पहाड़पुर गांव में एक सड़क दुघर्टना में 21 वर्षीय युवक बादल सिंह की मौत हो गई। वह अपने दो दोस्तों के साथ मंदिर जा रहा था जब उसकी बाइक की टेम्पो से टक्कर हो गई। दुर्घटना में अन्य दो युवक गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 24 April 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
बोड़ाम में बाइक और टेम्पो में टक्कर, नीमडीह के मुखिया पुत्र की मौत, 2 अन्य घायल

पटमदा: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव में गुरुवार को सुबह करीब 9 बजे हुई सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके साथी दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं। यह घटना बेलटांड़-रघुनाथपुर मुख्य सड़क के बीच हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चालियामा गांव से एक बाइक पर सवार तीन युवक लावजोड़ा हाथीखेदा मंदिर जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रही एक टेम्पो के साथ बाइक की टक्कर हो गई। वाहनों की रफ्तार तेज होने की वजह से बाइक पर सवार तीनों युवक बीच सड़क पर गिरने से बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस पर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां बाइक चालक बादल सिंह (21) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो युवकों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। मृतक चालियामा पंचायत की मुखिया मंगली सिंह का इकलौता पुत्र था जो सिंहभूम कॉलेज चांडिल में स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे मृतक के पिता बासुदेव सिंह ने बताया कि आज सुबह अपने घर से ही उनका बेटा बादल दो दोस्तों के साथ मंदिर जा रहा था लेकिन करीब 10 बजे उन्हें दूरभाष पर सूचना मिली कि पहाड़पुर में एक्सीडेंट हो गया है। घायलों में रवि रजक और मदन सिंह शामिल हैं। सूचना मिलने पर बोड़ाम पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी ली, घटना के बाद से टेम्पो चालक फरार है और पुलिस उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।