कल से पटरी पर दौड़ेगी मुंबई मार्ग की ट्रेनें
झारसुगुड़ा और बिलासपुर के बीच ट्रेन सेवाएं शुक्रवार से फिर से शुरू होंगी। कई ट्रेनों को 24 अप्रैल तक रद्द किया गया था, लेकिन अब ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगेंगी। चक्रधरपुर रेल मंडल में कुछ ट्रेनों का...

झारसुगुड़ा और बिलासपुर के बीच लाइन ब्लॉक के कारण रद्द ट्रेनें शुक्रवार से पटरी पर दौड़ने लगेगी, क्योंकि संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस और मुंबई-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 24 अप्रैल तक रद्द थी। वहीं, चक्रधरपुर रेल मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण बिलासपुर, इतवारी और राउरकेला की ट्रेनों का परिचालन 26 अप्रैल तक रद्द रहेगा। इधर, अन्य ब्लॉक के कारण टाटानगर-राउरकेला मेमू ट्रेन 26 अप्रैल, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल और टाटानगर-इतवारी का परिचालन 26 अप्रैल के बाद शुरू होगा। मालूम हो कि, हावड़ा-मुंबई मार्ग में 10 अप्रैल से ट्रेनें रद्द होने के कारण रोज स्टेशन पर हंगामे की स्थिति बन रही थी।
दूसरी ओर, मानिकुई और कुनकी रेलवे स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से हटिया और बरकाकाना की ट्रेनों का परिचालन 27 अप्रैल तक सप्ताह में एक दिन रद्द रहेगा, जबकि आसनसोल-टाटानगर एक्सप्रेस, पुरूलिया और धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस तथा आसनसोल-टाटा मेमू ट्रेन 1 मई तक आद्रा स्टेशन से अपडाउन करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।