यूजीसी नेट आवेदन फॉर्म में संशोधन के लिए लिंक जारी
जमशेदपुर। यूजीसी नेट 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तिथि समाप्त होने के बाद अब एनटीए ने 14 मई से करेक्टिव विंडो उपलब्ध कराई है। आवेदक 15 मई 2025 की रात 11:59 बजे तक अपने फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं।...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 14 May 2025 04:00 PM

जमशेदपुर। यूजीसी नेट 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तिथि समाप्त होने के बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से 14 मई से करेक्टिव विंडो यानी आवेदन संशोधन का लिंक उपलब्ध करा दिया गया है। इस लिंक के ज़रिए 15 मई 2025 के रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक आवेदक अपने आवेदन में संशोधन कर सकते हैं। जिन भी अभ्यर्थियों से फॉर्म भरते समय गलती हो गई है वे तय तिथियों एवं समय के अंदर अपने फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं। इसके बाद संशोधन का अवसर नहीं दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।