29 को मनाई जाएगी दानवीर भामाशाह की जयंती
जामताड़ा,प्रतिनिधि।बाबा नायक जनकल्याण समिति के तत्वावधान में 29 अप्रैल को प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत केनबोना गांव में तेलीक समाज के महान दानवीर भामाशाह की

29 को मनाई जाएगी दानवीर भामाशाह की जयंती जामताड़ा,प्रतिनिधि।
बाबा नायक जनकल्याण समिति के तत्वावधान में 29 अप्रैल को प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत केनबोना गांव में तेलीक समाज के महान दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई जाएगी। यह आयोजन जामताड़ा जिले में पहली बार आयोजित हो रहा है, जिसे लेकर समाज में उत्साह का माहौल है। मौके पर बाबा नायक जनकल्याण समिति के संस्थापक दुबराज मंडल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के लोगों को भामाशाह जी के महान जीवन और उनके आदर्शों से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि आज भी समाज के बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं है कि भामाशाह ने किस प्रकार महाराणा प्रताप को अपनी सम्पत्ति का एक बड़ा हिस्सा दान में देकर मुगल साम्राज्य के विरुद्ध उनके संघर्ष को मजबूती दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।