CISF Head Constable Sunil Paswan Murder BJP Demands Immediate Arrest of Criminals सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल की हत्या में शामिल अपराधियों की हो अविलंब गिरफ्तारी:भाजपा जिलाध्यक्ष, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsCISF Head Constable Sunil Paswan Murder BJP Demands Immediate Arrest of Criminals

सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल की हत्या में शामिल अपराधियों की हो अविलंब गिरफ्तारी:भाजपा जिलाध्यक्ष

जामताड़ा,प्रतिनिधि।सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल सुनील पासवान की हत्या की घटना के तीसरे दिन भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने शुक्रवार को मिहिजाम स्थित

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 25 April 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल की हत्या में शामिल अपराधियों की हो अविलंब गिरफ्तारी:भाजपा जिलाध्यक्ष

सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल की हत्या में शामिल अपराधियों की हो अविलंब गिरफ्तारी:भाजपा जिलाध्यक्ष जामताड़ा,प्रतिनिधि।

सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल सुनील पासवान की हत्या की घटना के तीसरे दिन भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने शुक्रवार को मिहिजाम स्थित बढ़ईपाड़ा में मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक से बात कर हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की। मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा कार्यकर्त्ता अजित पासवान के बड़े भाई सुनील पासवान जो कि वर्तमान में बोकारो में सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत थे, विगत 19 अप्रैल को कुछ दिनों के छुट्टी पर वें अपने घर मिहिजाम आये हुए थे, लेकिन 23 अप्रैल की रात्रि को अज्ञात हत्यारों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। वही हत्या की खबर सुनकर पुरे नगरवासी के बीच शोक की लहर दौड़ गई तथा पुरे शहर में मातम पसर गया। कहा दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक बंगाल तथा झारखंड पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। जिसके कारण पीड़ित परिवार में डर का माहौल बना हुआ है। मौके पर भाजपा मिहिजाम नगर अध्यक्ष लोकेश महतो, ज़िला सह मिडिया प्रभारी प्रदीप राउत सहित अन्य लोग थे।

फोटो जामताड़ा 05: शुक्रवार को मिहिजाम बढ़ईपाड़ा में मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।