Grandparents Honor Ceremony at Saraswati Shishu Vidya Mandir दादा-दादी नाना नानी सम्मान समारोह का आयोजन, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsGrandparents Honor Ceremony at Saraswati Shishu Vidya Mandir

दादा-दादी नाना नानी सम्मान समारोह का आयोजन

फतेहपुर,प्रतिनिधि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दादा-दादी नाना नानी सम्मान समारोह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाWed, 14 May 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
दादा-दादी नाना नानी सम्मान समारोह का आयोजन

फतेहपुर। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दादा-दादी नाना नानी सम्मान समारोह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर सेवानिवृत शिक्षक चंद्रशेखर यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने कहा की वास्तव में दादा-दादी नाना नानी हमारे सम्मान समारोह का महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कार्यक्रम में कहा वास्तव में दादा-दादी नाना नानी एक वट वृक्ष की तरह बच्चों को देखभाल करते हैं एवं उन्हें शिक्षा ज्ञान संस्कार अनुशासन सदाचार का संचार करते हैं। उन्होंने कहा वास्तव में बच्चों देश के भविष्य उनके निर्माण करना परिवार के बुजुर्गों का महत्वपूर्ण दायित्व होता है आज समाज में दादा दादी नाना नानी के संस्कार एवं उनके अन्दर शासन शिष्टाचार की अहम जरूरत है।

प्रधानाचार्य आनंद कुमार मिश्रा ने कहा आज के बदलते परिवेश में और समाज और बच्चों के प्रति शिक्षा और समाज के उत्थान के लिए हम सभी अहम भूमिका निभाते हैं उन्होंने अभिभावकों को अपील करते हुए कहा आज के समय में दादा दादी नाना नानी से बच्चे दूर होते जा रहे हैं एवं आधुनिक सभ्यता एवं संस्कृति को अपना कर अपनी पुराणिक सभ्यता को भूलते जा रहे हैं आप एक सच्चे अभिभावक तभी बन सकते हैं जब आप बच्चों के प्रति समर्पण होकर समय देंगे शिशु विद्या मंदिर के उद्देश्य छात्र-छात्राओं के अंदर सामाजिक दायित्व संवार्गीण विकास कर देश हित में अपना योगदान दें वही छात्र छात्राओं ने अपने दादा दादी के पाव प्रचलन तिलक पुष्प आरती मंत्र उच्चारण के साथ सामाजिक गीत एवं नित्य के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया तुम्हारे दादा दादी नाना नानी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया मौके पर समिति के सदस्य अजय कुमार महेरिया प्रमोद मंडल सुनील महेरिया डॉ. उत्तम कुमार पंडित, रंजीत कुमार मंडल, महावीर मोदी, राधेश्याम यादव, प्रधानाचार्य आनंद कुमार मिश्रा, आचार्य सुबोध महतो, मनोज झा, मदन मोहन, देवाशीष मांजी, अरुण महतो, संजय यादव, नारायण पंडित, तारकनाथ, श्यामानंद, इंद्रजीत यादव, दयानंद सिंह, राम प्रसाद मंडल, विवेकानंद मॉडल, नीपू कुमारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।