सोलर जल मीनार का टंकी लीकेज होने से रोजाना हो रहा हजारों लीटर पानी बर्बाद
नारायणपुर,प्रतिनिधि।राजकीयकृत मध्य विद्यालय नारायणपुर में सोलर जल मीनार का टंकी लीकेज होने से रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जा रहा है। लिहाजा ग्रा

सोलर जल मीनार का टंकी लीकेज होने से रोजाना हो रहा हजारों लीटर पानी बर्बाद नारायणपुर,प्रतिनिधि।
राजकीयकृत मध्य विद्यालय नारायणपुर में सोलर जल मीनार का टंकी लीकेज होने से रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जा रहा है। लिहाजा ग्रामीणों ने सोलर जलमीनार के पानी टंकी को बदलने की मांग की है। दरअसल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से करीब पांच वर्ष पूर्व राजकीयकृत मध्य विद्यालय नारायणपुर में सोलर जलमीनार का अधिष्ठापन किया गया था। जिसमें जलमीनार पर प्लास्टिक की पानी टंकी रखा गया था। जिसमें पानी का भंडारण होता था। लेकिन अब यह पानी टंकी में लिकेज हो गया है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। उक्त जल मीनार से नारायणपुर बाजार सहित आस-पास टोला के लोग पेयजल की जुगाड़ के लिए यहां आते हैं ओर फिर गैलन, डब्बा, बाल्टी आदि बर्तनों में पानी भर कर ले जाते हैं। उक्त जल मीनार का टंकी लीकेज हो जाने से लोगों को अब काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्या कहते हैं ग्रामीण :-
मध्य विद्यालय नारायणपुर के समीप लगाए गए जल मीनार से करीब 200 से अधिक घरों में पेयजल की व्यवस्था होती है। ऐसे में इस जल मीनार का टंकी लीकेज हो जाने से नारायणपुर में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
■ मनोज पांडेय
नारायणपुर बाजार सहित आस-पास के टोला में समुचित पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण हमलोगों को मध्य विद्यालय नारायणपुर के समीप लगाए गए जल मीनार से पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ती है। परन्तु इस जल मीनार का टंकी लीकेज हो जाने से हमलोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
■ रंजीत साह
मध्य विद्यालय नारायणपुर के समीप वर्षो पहले पीएचडी विभाग की ओर से लगाए गए जल मीनार का टंकी लीकेज हो जाने से रोजाना हजारों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है। विभाग को इस ओर ध्यान देकर इसे ठीक करने की जरूरत है।
■ संजीत मंडल
जहां एक ओर सरकार बूंद-बूंद पानी को बर्बाद नहीं होने देने के लिए मुहिम चला रहा है। परन्तु मध्य विद्यालय नारायणपुर के समीप लगाए गए जल मीनार से रोकना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इस पर सरकारी मुलाजिमों का ध्यान नहीं है। सरकारी मुलाजिमों को इस ओर अपना ध्यान आकर्षित कर इस जल मीनार का टंकी को ठीक बर्बाद हो रही पानी को बचाने का प्रयास करना चाहिए।
■ सुलेमान सेख
मध्य विद्यालय नारायणपुर के समीप लगाए गए जल मीनार का टंकी लीकेज हो जाने से भीषण गर्मी के दिनों में नारायणपुर वासियों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो सकती है। समय रहते विभाग इसे ठीक करवा कर नारायणपुर वासियों को पेयजल संकट से राहत पहुंचा सकती है।
■ रतन पोद्दार
मध्य विद्यालय नारायणपुर के समीप जल मीनार से पानी लीकेज होने से कुछ ही समय में टंकी खाली हो जाती है। जिससे पेयजल की व्यवस्था करने यहां पहुंचे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जिस पर विभाग को ध्यान देकर इसे ठीक कर लोगों की परेशानी को दूर करना चाहिए।
■ अनील पोद्दार
फोटो नारायणपुर 01: राजकीयकृत मध्य विद्यालय नारायणपुर में लीकेज पानी टंकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।