Special Vaccination Camp Held in 12 Villages of Narayanpur During World Immunization Week 12 गांवों में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsSpecial Vaccination Camp Held in 12 Villages of Narayanpur During World Immunization Week

12 गांवों में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन

नारायणपुर। प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के द्वारा

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 27 April 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
12 गांवों में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन

12 गांव में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन नारायणपुर। प्रतिनिधि

स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के द्वारा विश्व टीकाकरण सप्ताह के तहत नारायणपुर प्रखंड के पंदनी समेत कुल 12 गांव में शनिवार को विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर की एएनएम ने नारायणपुर प्रखंड के पंदनी, बाबूडीह, बोरवा, मिरगा, कठडाबर, सिमरबेड़ा, दिघारी, चिहुंटिया, पिठवाडीह आदि गांव में विशेष टीकाकरण शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीकाकरण का फायदे बताकर टीका दिया। जिसमें एएनएम ने उक्त टीकाकरण शिविर में ओपीभी, रोटा, पेन्टा, एमआर, डीपीडी बूस्टर आदि का टीका दिया। इस अभियान के तहत क्षेत्र के स्वास्थ्य सहिया माइक्रोपलान के तहत चिन्हित किए गए छुटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को डियुलिस्ट के आधार पर टीकाकृत करवा कर ऑन लाइन पोर्टल एप पर दर्ज करवाया। मौके पर बसंती हेंब्रम, नीलम कुमारी, आशा देवी, हालोमुनी मुर्मू, कुमारी अनुपम, ज्योति दास, ममता कुमार, सुजाता टुडू, सिलवंती हांसदा आदि एएनएम मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।