Women Face Inconvenience at Jamtara Bus Stand Toilet Due to Illegal Parking जामताड़ा: बस स्टैंड स्थित शौचालय के बाहर खड़ी रहती है प्राइवेट कार व अन्य वाहन,महिला यात्रियों को हो रही परेशानी, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsWomen Face Inconvenience at Jamtara Bus Stand Toilet Due to Illegal Parking

जामताड़ा: बस स्टैंड स्थित शौचालय के बाहर खड़ी रहती है प्राइवेट कार व अन्य वाहन,महिला यात्रियों को हो रही परेशानी

जामताड़ा,प्रतिनिधि।जामताड़ा बस स्टैंड स्थित सामुदायिक शौचालय के मुख्य दरवाजा पर अवैध रूप से प्राइवेट कार एवं चारपहिया वाहनों की पार्किंग की जा रही है। जिस

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाMon, 28 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
जामताड़ा: बस स्टैंड स्थित शौचालय के बाहर खड़ी रहती है प्राइवेट कार व अन्य वाहन,महिला यात्रियों को हो रही परेशानी

जामताड़ा: बस स्टैंड स्थित शौचालय के बाहर खड़ी रहती है प्राइवेट कार व अन्य वाहन,महिला यात्रियों को हो रही परेशानी जामताड़ा,प्रतिनिधि।

जामताड़ा बस स्टैंड स्थित सामुदायिक शौचालय के मुख्य दरवाजा पर अवैध रूप से प्राइवेट कार एवं चारपहिया वाहनों की पार्किंग की जा रही है। जिस कारण शौचालय जाने वाली महिलाओं को काफी परेशानी होती है। शौचालय के बाहर प्राइवेट कार एवं चारपहिया वाहन चालकों का जमावड़ा लगा रहता है। इस संबंध में संतोष कुमार, प्रदीप सिंह, श्यामल पांडेय, दिलिप सिंह, अमर कुमार, प्रदीप कुमार,मनोज यादव सहित अन्य ने महिला यात्रियों को शौचालय के उपयोग करने में हो रही परेशानी को लेकर एसपी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को लिखित शिकायत किया है। आरोप है कि शौचालय के बाहर ही प्राइवेट कार एवं चारपहिया वाहन चालकों का अड्डा रहता है। ये लोग शौचालय के बाहर ही तास व जुआ भी खेलते है। जिस कारण महिला यात्री शौचालय का उपयोग करने में असहजता महसूस करती है। उन्होने कहा कि बस स्टैंड में केवल एक ही शौचालय है। इस कारण जिला प्रशासन मामले की गंभीरता पर ध्यान रखते हुए अविलंब शौचालय के मुख्य गेट पर होने वाले अवैध कार पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। वहीं जामताड़ा बस स्टैंड में खड़ी रहने वाली अधिकांश प्राइवेट कार की पार्किंग की जाती है। जिनका कॉमर्शियल निबंधन नहीं है। लेकिन उक्त कार का उपयोग व्यवसायिक हो रहा है। जिससे जिला परिवहन विभाग को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।

फोटो जामताड़ा 01:जामताड़ा बस स्टैंड स्थित शौचालय के बाहर खड़ी वाहन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।