jharkhand ajsu leader murder supporters protest traffic roads closed in many areas रांची की सड़कों पर फिर आग ही आग, नेता की हत्या के विरोध में AJSU समर्थकों ने जाम कर दी सड़क, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand ajsu leader murder supporters protest traffic roads closed in many areas

रांची की सड़कों पर फिर आग ही आग, नेता की हत्या के विरोध में AJSU समर्थकों ने जाम कर दी सड़क

  • रांची के पंडरा में आजसू पार्टी के रातू प्रखंड उपाध्यक्ष भूपल साव की हत्या के विरोध में शुक्रवार को आजसू ने सड़क जाम किया। इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर रास्तों को बंद कर दिया गया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीFri, 28 March 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
रांची की सड़कों पर फिर आग ही आग, नेता की हत्या के विरोध में AJSU समर्थकों ने जाम कर दी सड़क

रांची के पंडरा में आजसू पार्टी के रातू प्रखंड उपाध्यक्ष भूपल साव की हत्या के विरोध में शुक्रवार को आजसू ने सड़क जाम किया। इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर आवागमन को रोक दिया गया। उनकी हत्या गुरुवार रात को रवि स्टील झिरी रोड स्थित मामा कॉम्प्लेक्स में की गयी। भूपल साहू की हत्या से आक्रोशित लोगों ने पंडरा से लेकर रातू तक सभी व्यावसायिक संस्थानों को बंद करा दिया है। आक्रोशित लोग कृषि बाजार में बंद करा रहे हैं। घटना रात को रवि स्टील झिरी रोड स्थित मामा कॉम्प्लेक्स में हुई। यहां भूपल साव अपनी फुटवियर दुकान में मौजूद थे। एक युवक ग्राहक बनकर आया, 5 मिनट तक सामान देखा। अचानक उसने चाकू निकाला और भूपल साव का गला रेत दिया। फिर घटना के बाद वह वहां से फरार हो गया।

आजसू ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

घटना की सूचना मिलते ही आजसू के नेता भरत कांशी, चिंटू मिश्रा और जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत अस्पताल पहुंचे आजसू नेताओं ने रांची की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब अपराधी छोटे व्यापारियों तक को निशाना बना रहे हैं। घटना के बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

आजसू नेता और फुटवियर दुकान के संचालक भूपल साव की हत्या के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने पंडरा के रवि स्टील क्षेत्र में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। हत्या की घटना के विरोध में सड़क पर जमा हुए लोगों ने टायर जला कर पंडरा रातु मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिस वजह से उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोग भूपल साव की हत्या की घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार करने और साजिश का खुलासा करने की मांग कर रहे थे। इधर घटना के विरोध में रवि स्टील और झिरी मार्ग की दुकान भी बंद रही।