संकट मोचन हनुमान मंदिर में 56 भोग व सवामणि का प्रसाद का वितरण
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अभ्रकांचल क्षेत्र में विभिन्न मंदिरों और पूजा स्थलों पर भव्य आयोजन किए गए। श्रद्धालुओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, सुंदर कांड और भजन संध्या में भाग लिया। शहर के कई...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर अभ्रकांचल क्षेत्र के मंदिरों, निवास स्थलों व विभिन्न पूजा स्थलों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन देर रात किया गया। इस अवसर पर मंदिरों को गुब्बारों, फुल व लाईटिंग से सजाया- संवारा गया था। शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों के अलावा पूजा स्थलों पर भक्ति संध्या जागरण की धूम रही। इस दौरान सामुहिक सुंदर कांड पाठ व सामूहिक हनुमान चालीसा किया गया। शहर के सीएच स्कुल रोड स्थित गुरू कृपा शांति भवन में 108 बार सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया, जहां विद्या देवी रेनु तर्वे ,दीपा गुप्ता, प्रेमलता देवी प्रतिमा वर्णवाल, पूजा वर्णवाल, सुबोध देवी सोनी अनिता एकघरा इन्दु देवी सरोज गुप्ता शालिनी तर्वे, विमला देवी, पुनम देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर को भव्य लाईटिंग से सजाया व संवारा गया। यहां ज्योत के साथ संगीतयम भजन का आयोजन किया गया। शहर के विद्यापुरी स्थित चमत्कारी बाबा हनुमान मंदिर सहित कई हनुमान मंदिरों निवास स्थलों पर भी दरबार लगाकर पूजा अर्चना संगीतमय भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहर के अडडी बंगला रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में बाबा का श्रृंगार आकर्षण का केंद्र बिन्दू रहा। 56 भोग के साथ सवामणी का प्रसाद भगवान को अर्पित किया गया। इसके बाद श्रद्धालु भक्तों के बीच वितरण किया गया। मौके पर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या की शुरूआत हुई। इसके बाद सामूहिक रूप से श्रद्धालु भक्तों ने हनुमान जन्मोत्सव को लेकर एक भजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
वहीं जयनगर प्रखंड के डंडाडीह पंचायत सहित कई मंदिरों में हनुमान जयंती उत्सव मनाया गया। इसमें मंदिर में हनुमान चालीसा, सुंदर कांड का पाठ, कीर्तन, भजन संध्या आरती व प्रसाद का वितरण किया गया। इसमें मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष महादेव शर्मा, सत्संग प्रमुख दिगंबर पांडेय, विहिप पंचायत अध्यक्ष शंकर दयाल पांडेय, मंत्री रामफल चौधरी, दुखी चौधरी, कन्हाई चंद्र यादव, पप्पु पांडेय, सुरेन्द्र शर्मा, दयानंद शर्मा, सरयु पांडेय, शक्ति पांडेय, लखन राणा, धनपत यादव, अनिल साव, शिवनारायण यादव, मुन्नी लाल यादव, शिबू दास, उर्मिला देवी,जासो देवी सहित दर्जनों महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।