मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर मंत्री से मिलने का निर्णय
आईएमए कोडरमा की बैठक में डॉ सुजीत कुमार राज की अध्यक्षता में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक में पुलवामा के शहीदों...

कोडरमा संवाददाता। आईएमए कोडरमा की बैठक शनिवार की देर शाम आईएमए अध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार राज की अध्यक्षता में जिमखाना क्लब झुमरी तिलैया हुई। बैठक में अन्य विषय के अलावा झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात कर डॉक्टर्स की मांग मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट और क्लीनीकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के संबंध में ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष डॉ राज ने कहा कि बिहार समेत अन्य राज्यों में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू है। उन्हें अविलंब लागू करने के संबंध में अनुरोध किया जाएगा। इस दौरान पुलवामा में शहीद हुए लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। बैठक में सचिव डॉ राजीव कांत पांडेय, डॉ आरके दीपक, डॉ रचना गुप्ता, डॉ अभिलाषा गुप्ता, डॉ आशीष कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ सीमा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।