कोडरमा में बंद पड़ा जलापूर्ति योजना जल्द होगा शुरू, प्रशासनिक स्वीकृति के बाद होगा टेंडर
कोडरमा जिले में मेगा जलापूर्ति योजना का कार्य पिछले छह माह से रुका हुआ है। 215 करोड़ रुपये की लागत से 13 पानी टंकियों का निर्माण होना था, लेकिन एक पानी टंकी गिरने के कारण कार्य रोक दिया गया। अब नई...

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिले का महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए निर्माण कराए जा रहे मेगा जलापूर्ति योजना का कार्य पिछले छ: माह से ज्यादा समय से बंद पड़ा है। बता दें कि करीब 215 करोड़ रू की लागत से मेगा जलापूर्ति योजना के तहत करीब 13 पानी टंकी का निर्माण होना था। निर्माण कार्य के दौरान हीं एक पानी टंकी के गिर जाने के कारण कार्य को रोक दिया गया था। जबकि पूर्व के कार्य एजेंसी को डीबार कर दिया गया है। पीएचइडी ईई अनुज कुमार सिन्हा ने बताया कि अब नए कार्य एजेंसी को मेगा जलापूर्ति योजना के अधूरे कार्य को पूरा करने की जवाबदेही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसकी तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। शीघ्र हीं प्रशासनिक स्वीकृति के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस योजना में करीब 20 प्रतिशत कार्य किया गया है। मेगा जलापूर्ति योजना के तहत डोमचांड, कोडरमा और जयनगर के कई गांव में पाईप लाईन के जरिए पानी देना है। ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत जिले में एक लाख 45 हजार 359 घरों तक पानी पहुंचाया जाने का लक्ष्य है। इसमें अभी तक 60 हजार घरों तक कनेक्शन पहुंचा है, जो कार्य का 41 प्रतिशत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।