गयाजी से लापता नाबालिग कोडरमा से बरामद
बिहार के गया जी से लापता एक नाबालिग को कोडरमा में किन्नरों के समूह से बरामद किया गया। वह किन्नरों की तरह व्यवहार कर रहा था। उसके माता-पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसे...

कोडरमा। वरीय संवाददाता। बिहार के गया जी से लापता नाबालिग कोडरमा में किन्नरों के समूह से बरामद हुआ। वह बातचीत में किन्नरों की तरह व्यवहार कर रहा था। हालांकि, मेडिकल जांच के बाद भी पता चल सकेगा कि वह पूरी तरह से किन्नर बना है या नहीं। पुलिस के अनुसार, बिहार के गयाजी जिले के मानपुर से एक नाबालिग करीब 10 दिन पहले लापता हो गया था। उसके पिता ने मानपुर थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब मोबाइल लोकेशन खंगाला तो वह कोडरमा स्टेशन के आसपास का मिला।
इसके बाद गयाजी की पुलिस की मदद से नाबालिग के परिजन झुमरी तिलैया पहुंचे और स्थानीय थाने में मामले की सारी जानकारी दी। लोकेशन पर जब तिलैया पुलिस पहुंची तो वहां का माजरा देखकर लोग अचंभित रह गए। नाबालिग किन्नरों के साथ था और वह भी उन्हीं लोगों के जैसा व्ववहार कर रहा था। साथ ही उसके शरीर की बनावट भी बदली हुई थी। जब परिजन उसे घर ले जाने लगे तो उसने साफ इनकार कर दिया। इधर, पुलिस नाबालिग होने के कारण उसको लेकर थाने आयी और पिता को सौंप दिया। इधर, नाबालिग के पिता ने कहा कि पता नहीं यह सब कैसे हुआ। समाज परिवार में अब कैसे सामना कर सकेंगे। बता दें की नाबालिग का एक भाई और एक बहन है। पिता का कहना है कि यह शुरू से लड़कियों की संगत में रहता था। अब यह सब कैसे हो गया उन्हें खुद नहीं पता। इधर, नाबालिग ने कहा कि वह अपने मन से किन्नर की वेशभूषा धरा है। उसे गयाजी स्टेशन से किन्नर दीदी अपने साथ लेकर झुमरी तिलैया आयी थी। क्या कहती है पुलिस इस मामले में तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार का कहना है कि यहां उसकी जांच नहीं की जा सकती है। यह मामला गया जी का है। यहां की पुलिस उसे बस बरामद कर गया जी की पुलिस और परिजनों को सौंप दी है। अब आगे जो होगा गयाजी में होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।