Protests Erupt Over Social Security and Housing Benefits in Katia Panchayat Meeting कटिया पंचायत में भाकपा माले की बैठक, बीडीओ के खिलाफ आक्रोश, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsProtests Erupt Over Social Security and Housing Benefits in Katia Panchayat Meeting

कटिया पंचायत में भाकपा माले की बैठक, बीडीओ के खिलाफ आक्रोश

कटिया पंचायत में भाकपा माले की बैठक में मंइया समान के लाभ से वंचित लोगों की समस्याएं उठाई गईं। महिलाओं में आक्रोश था क्योंकि कई लाभुकों के नाम शामिल नहीं किए गए थे। अधिकारियों पर भेदभाव और भ्रष्टाचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 14 April 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
कटिया पंचायत में भाकपा माले की बैठक, बीडीओ के खिलाफ आक्रोश

जयनगर निज प्रतिनिधि। कटिया पंचायत में भाकपा माले की बैठक जिला कमेटी सदस्य शंभू नाथ वर्मा के अध्यक्षता में रविवार को हुई। बैठक में मंइया समान के लाभ से पूर्णता वंचित लोगों का सवाल प्रमुखता से उठाया गया। लाभुकों के नाम नहीं जोड़े जाने से महिलाओं में आक्रोश देखा गया। लोगों ने अधिकारियों कर्मियों पर भेदभाव का लगाया आरोप लगाया। उन्होंने प्रशासन पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन आवेदनों का निपटार नहीं करने व अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, गाय शेड के नाम पर लोगों से पैसे लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो लोग रुपया देते हैं उन्हीं लोगों को लाभ दिया जाता है। उन्होंने बीडीओ को चेतावनी देते अपने कार्यशैली में सुधार लाने को कहा। शंभू नाथ वर्मा ने कहा एक सप्ताह के अंदर इन समस्याओं का हल नहीं निकल गया तो प्रखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। बैठक मे अंजनी देवी, चांदनी देवी, लीलावती देवी, प्रमिला देवी, सुजाता देवी, गुड़िया कुमारी, चैना कुमारी, मंजू देवी, नेहा कुमारी, आशा कुमारी, सारो देवी, शिव शंकर दास सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।