Youth Duped in Job Scam Held Hostage in Jhummri Tilaiya रोजगार दिलाने के नाम पर युवक से ठगी व बंधक बनाने का आरोप, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsYouth Duped in Job Scam Held Hostage in Jhummri Tilaiya

रोजगार दिलाने के नाम पर युवक से ठगी व बंधक बनाने का आरोप

झुमरी तिलैया में एक युवक को रोजगार का झांसा देकर ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित किशन कुमार शर्मा ने बताया कि उनके मौसेरे भाई सागर कुमार ने उन्हें नौकरी दिलाने के लिए बुलाया और 11 हजार रुपए की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 22 April 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
रोजगार दिलाने के नाम पर युवक से ठगी व बंधक बनाने का आरोप

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । रोजगार का झांसा देकर एक युवक से ठगी करने मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। पैसा वापस नहीं करने व युवक को जबरन बंधक बना मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में पीड़ित युवक किशन कुमार शर्मा(पिता चिनीलाल शर्मा, समस्तीपुर, बिहार निवासी) ने बताया कि उनका मौसेरा भाई सागर कुमार के माध्यम से उन्हें कोडरमा में डिस्ट्रिक्ट हेल्थ डिपार्टमेंट में रोजगार दिलाने के नाम पर बुलाया गया। इसके लिए 11 हजार रुपए की मांग की गई। वे 20 अप्रैल को कोडरमा पहुंचकर ठहरने के लिए गांधी स्कूल रोड स्थित भाड़े के मकान में रूके। चार हजार रुपए कथित रूप से किसी रॉयल हेल्थ केयर कंपनी के किसी व्यक्ति को दिया। इसके बाद उनके द्वारा 30 हजार रुपए की मांग करने लगे। काम किसी नेटवर्क कंपनी से जुड़े होने व उचित कार्य प्रतीत न होने पर उन्होंने अपनी पैसे की मांग की। इस पर कंपनी के कुछ लोगों द्वारा उन्हें कमरे में बंधक बनाकर मारपीट करने व 30 हजार मांगे जाने का आरोप लगाया। युवक ने फोन के माध्यम से अपने घर में इसकी सूचना दी। सूचना के उपरांत युवक के घरवालों ने तिलैया पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद सोमवार को तिलैया पुलिस उसके मोबाइल के लोकेशन के आधार पर गांधी स्कूल रोड पहुंचकर सुबोध कुमार नामक किसी व्यक्ति के मकान से उसे छुड़ाकर थाने ले आयी। इस दौरान उस कंपनी से जुड़े एक युवक को भी पकड़कर थाना लाया गया है। इस पूरे नेटवर्क कंपनी के मामले में तिलैया के हीं किसी लक्ष्मण मंडल नामक किसी व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।