Auto Accident Injures Dozen in Garu Serious Cases Referred to Latehar गारू में ऑटो पलटा, एक दर्जन लोग घायल, चार रेफर, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsAuto Accident Injures Dozen in Garu Serious Cases Referred to Latehar

गारू में ऑटो पलटा, एक दर्जन लोग घायल, चार रेफर

गारू के हेसाग रोड़ पर रविवार को एक ऑटो पलटने से दर्जन भर लोग घायल हो गए। चार घायलों की स्थिति गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए लातेहार रेफर किया गया। ऑटो मनातू गांव में एक शादी समारोह से लौट रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारMon, 28 April 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
गारू में ऑटो पलटा, एक दर्जन लोग घायल, चार रेफर

गारू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हेसाग रोड़ में रविवार को ऑटो पलटने से दर्जन भर लोग घायल हो गए। घायलों में चार की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए लातेहार रेफर कर दिया गया। ऑटो मनातू गांव में शादी समारोह से लौट रही थी। मनातू से आने के क्रम में सवारी गाड़ी से साइड लेने के दौरान यह घटना हुई। जिसमें दर्जनों यात्री घायल हुए। मौके पर चालक फरार हो गया। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से गारू रेफरल अस्पताल लाया गया । जिसमें सचिन सिंह ग्राम हरातु, अमरनाथ सिंह, ग्राम हरातु का पैर टूट गया है। जबकि मुकेश एवं शांति देवी जिसका का हाथ टूट गया। सभी को गारू से एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल लातेहार भेजा गया। सभी घायलों का इलाज कुर्सी पर बैठाकर किया गया। बता दें कि नया अस्पताल भवन का निर्माण हो रहा है। मालूम हो कि गारू प्रखंड का अस्पताल आदिम जनजाति स्कूल में चलाया जा रहा है। एक वर्ष से ऊपर हो जाने के बाद भी अस्पताल भवन का निर्माण पूरा नहीं किया गया है। स्कूल में अस्पताल चलने के कारण स्कूल का पढ़ाई भी बाधित रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।